IPL 2024: क्या पृथ्वी शॉ आउट थे? नूर अहमद के कैच पर मचा बवाल, देखें Video

Updated: Wed, Apr 24 2024 20:45 IST
IPL 2024: क्या पृथ्वी शॉ आउट थे? नूर अहमद के कैच पर मचा बवाल, देखें Video (Image Source: Google)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस के स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmad) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ संदीप वारियर (Sandeep Warrier) की गेंद पर भागते हुए पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का शानदार कैच लपका लिया। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला किया। ये गिल का आईपीएल में 100वां मैच है। 

पारी का चौथा ओवर करने आये संदीप ने 5वीं गेंद छोटी डाली। पृथ्वी ने इस गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन अच्छा कनेक्शन नहीं हुआ। डीप स्क्वार्ड लेग पर खड़े नूर अहमद ने भागते हुए डाइव लगाई और एक शानदार कैच लपका। हालांकि अंपायर को लग रहा था कि नूर ने ये गेंद जमीन पर लगा दी है क्योंकि नूर खुद कॉंफिडेंट नहीं थे कि उन्होंने क्लियर कैच पकड़ा है। फैसला थर्ड अंपायर के पास गया और उन्होंने आउट दे दिया। हालांकि रीप्ले में गेंद जमीन पर लगती हुई दिखाई दे रही थी। हालांकि फैंस और कमेंटेटर्स का मानना है कि नूर ने गेंद को जमीन पर लगा दिया है। 

पृथ्वी इस मैच में 7 गेंद में 2 चौको की मदद से 11 रन बनाकर आउट हो गए। वारियर ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर फ्रेजर-मैकगर्क को (14 गेंद में 24) को भी आउट कर दिया था। इसके बाद संदीप ने छठे ओवर की चौथी गेंद पर शाई होप को आउट कर दिया। संदीप ने पावरप्ले में 3 विकेट लिए है। होप ने 6 गेंद में एक चौके की मदद से 5 रन बनाये। 

GT के लिए PP के भीतर तीन विकेट

4/7 - मोहम्मद शमी बनाम डीसी, अहमदाबाद, 2023

3/10 - मोहम्मद शमी बनाम लखनऊ, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, 2022

3/17 - मोहम्मद शमी बनाम SRH, अहमदाबाद, 2023

3/15 - संदीप वारियर बनाम डीसी, दिल्ली, 2024

इस सीज़न में PP के भीतर तीन विकेट

3/14 - ट्रेंट बोल्ट (RR) बनाम MI, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 

Also Read: Live Score

3/15 - संदीप वारियर (GT) बनाम डीसी, दिल्ली

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें