इस पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- अगले साल हो सकते है KKR में शामिल
आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाते हुए उनकी जगह गुजरात टाइटंस से ट्रेड किये हुए हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया था। रोहित की जगह हार्दिक को कप्तान बनाये जानें पर फैंस ने हार्दिक की काफी आलोचना की गयी थी। वहीं इस सीजन में मुंबई का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा है। ऐसे में फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स कयास लगा रहे है कि रोहित इस सीजन के बाद मुंबई का साथ छोड़ देंगे। अब इस लिस्ट में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) का नाम भी शामिल हो गया है। अकरम ने कहा है कि वह अगले सीजन में रोहित शर्मा को केकेआर में देखना चाहेंगे और उन्हें लगता है कि भारत के कप्तान अगले सीजन में एमआई में नहीं होंगे।
"मुझे लगता है कि वह अगले सीजन में मुंबई इंडियंस में नहीं होंगे। मैं उन्हें केकेआर में देखना पसंद करूंगा। कल्पना कीजिए कि वह वहां ओपनिंग करेंगे, गौती (गौतम गंभीर) एक मेंटर के रूप में, अय्यर एक कप्तान के रूप में, उनके पास एक बहुत मजबूत बल्लेबाजी यूनिट होगी। वह किसी भी विकेट पर बहुत अच्छी बल्लेबाजी करता है, वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है। लेकिन केकेआर में उन्हें देखना अच्छा रहेगा।"
आपको बता दे कि जब गंभीर कप्तान थे तब अकरम ने केकेआर के गेंदबाजी कोच थे। वहीं कोलकाता की बात करें तो वो 11 मैचों में 8 जीत और 3 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। उनका अगला मैच ईडन गार्डन में 11 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा।
Also Read: Live Score
आईपीएल 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स का फुल स्क्वाड: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, रहमानुल्लाह गुरबाज़, दुष्मंथा चमीरा, अल्लाह गजनफर, साकिब हुसैन, नितीश राणा।