IPL 2024: जैक्स ने शतक और कोहली ने जड़ा अर्धशतक, बेंगलुरु ने गुजरात को दी 9 विकेट से दी करारी मात
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 45वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विल जैक्स के शतक और विराट कोहली के अर्धशतक की मदद से गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से करारी मात दी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। गुजरात ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में साई सुदर्शन की जगह संदीप वारियर को खिलाया।
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 200 रन बनाये। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सुदर्शन ने बनाये। उन्होंने 49 गेंद में 8 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। शाहरुख खान ने 30 गेंद में 3 चौको और 5 छक्कों की मदद से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
सुदर्शन और शाहरुख ने तीसरे विकेट के लिए 86 (45) रन की साझेदारी की। डेविड मिलर 19 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाकर नाबाद रहे। सुदर्शन और मिलर ने चौथे विकेट के लिए 69* (36) रन की साझेदारी निभाई। बेंगलुरु की तरफ से एक-एक विकेट स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल को मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने मैच को 16 ओवर में एक विकेट खोकर और 206 रन बनाकर जीत लिया। बेंगलुरु की तरफ से सबसे ज्यादा रन विल जैक्स ने बनाये। उन्होंने 41 गेंद में 5 चौको 10 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने छक्का मारते हुए शतक पूरा किया दिलवाई। विराट कोहली ने 44 गेंद में 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से 70* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जैक्स और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 166* (74) रन जोड़े। फाफ डु प्लेसिस ने 12 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 24 रन बनाये। विराट और फाफ ने पहले विकेट के लिए 40 (23) रन की साझेदारी की। गुजरात की तरफ से एकमात्र विकेट साई किशोर को मिला।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
गुजरात के इम्पैक्ट खिलाड़ी: संदीप वारियर, शरत बीआर, मानव सुथार, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर।
Also Read: Live Score
बेंगलुरु के इम्पैक्ट खिलाड़ी: अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, हिमांशु शर्मा, आकाश दीप, विजयकुमार वैशाख।