IPL 2024: यश ठाकुर के पंजे की दम पर लखनऊ ने गुजरात को 33 रन से दी मात
आईपीएल 2024 के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने यश ठाकुर (Yash Thakur) के 5 विकेट की मदद से गुजरात टाइटंस को 33 रन से हरा दिया। यश मार्क वुड के बाद लखनऊ के बाद दूसरे गेंदबाज है जिन्होंने 5 विकेट चटकाए है। लखनऊ ने आईपीएल में पहली बार गुजरात पर जीत हासिल की है। लखनऊ ने अभी तक 13 मैचों में 160+ का स्कोर बनाया है और उसे डिफेंड करते हुए सभी में जीत हासिल की है।
एक समय गुजरात का स्कोर 5.5 ओवरों में बिना विकेट खोये 56 रन था। अंत में पूरी टीम 74 रन के अंदर 18.5 ओवर में पूरी टीम सिमट गयी। ये आईपीएल के इतिहास में दूसरी बार है जब गुजरात ऑलआउट हुई है। ये गुजरात की लगातार दूसरी हार है। उन्होंने इस सीजन में अभी तक खेले 4 मैचों में से 2 जीते है और 2 हारे है। वहीं लखनऊ ने जीत की हैट्रिक लगा दी। उन्हें इस सीजन में अभी तक सिर्फ एक हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में मार्कस स्टोइनिस की जगह मणिमारन सिद्धार्थ को खिलाया। गुजरात ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में केन विलियमसन को खिलाया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 163 रन का स्कोर बनाया। लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा 58(43) रन की अर्धशतकीय पारी मार्कस स्टोइनिस ने खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। कप्तान केएल राहुल ने 33(31) रन की पारी खेली। स्टोइनिस और राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 73 (62) रन जोड़े। निकोलस पूरन 22 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद रहे। आयुष बदोनी ने 11 गेंद में 3 चौको की मदद से 20 रन का योगदान दिया। पूरन और आयुष ने 31 (20) रन जोड़े। उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने गुजरात टाइटंस की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट चटकाए। राशिद खान के खाते में एक विकेट गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम 18.5 ओवर में 130 के स्कोर पर ढेर हो गयी। साई सुदर्शन ने 23 गेंद में 4 चौको की मदद से 31 रन की पारी खेली। राहुल तेवतिया ने 25 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 30 रन की पारी खेली। शुभमन गिल ने 21 गेंद में 2 चौको की मदद से 19 रन बनाये। सुदर्शन और गिल ने पहले विकेट के लिए 54 (39) रन की साझेदारी करते हुए अच्छी शुरुआत दी। विजय शंकर ने 17 गेंद में एक छक्के की मदद से 17 रन बनाये। लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा5 विकेट यश ठाकुर ने हासिल किये। 3 विकेट क्रुणाल पांड्या ने अपने नाम किये। रवि बिश्नोई और नवीन-उल-हक एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), बीआर शरत (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा।
गुजरात के इम्पैक्ट खिलाड़ी: केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड, मानव सुथार, जयंत यादव।
Also Read: Live Score
लखनऊ के इम्पैक्ट खिलाड़ी: मणिमारन सिद्धार्थ, दीपक हुड्डा, अमित मिश्रा, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान।