IPL 2025 CSK Vs RR Highlights: आईपीएल के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन बनाए, जहां आयुष म्हात्रे(Ayush Mhatre) और डेवाल्ड ब्रेविस(Dewald Brevis) ने पारी संभाली। राजस्थान(RR) के गेंदबाज युद्धवीर सिंह(Yudhvir Akash) और आकाश मधवाल(Akash Madhwal) की दमदार गेंदबाजी ने चेन्नई की उम्मीदों को तोड़ा। जवाब में वैभव सूर्यवंशी(Vaibhav Suryawanshi), संजू सैमसन(Sanju Samson) और ध्रुव जुरेल(Dhruv Jurel) की बल्लेबाजी से राजस्थान ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ राजस्थान ने लीग स्टेज का शानदार समापन किया।

Advertisement

अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 62वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन बनाए। टीम की शुरुआत खराब रही, लेकिन आयुष म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस ने मोर्चा संभालकर पारी को मज़बूती दी। हालांकि राजस्थान की ओर से युद्धवीर सिंह और आकाश मधवाल ने दमदार गेंदबाज़ी करते हुए 3-3 विकेट झटके और चेन्नई को 200 पार जाने से रोक दिया।

Advertisement

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत दूसरे ही ओवर में दो विकेट गिरने से बिगड़ गई। डेवोन कॉनवे (10) और उर्विल पटेल (0) जल्दी आउट हो गए। आयुष म्हात्रे ने 43 रन की तेज़ पारी खेली, लेकिन तुषार देशपांडे की गेंद पर आउट हो गए। ब्रेविस ने 42 रन और शिवम दुबे ने 39 रन बनाए। अंतिम ओवरों में एमएस धोनी से फिनिशिंग की उम्मीद थी, लेकिन वो 16 रन ही बना सके। आखिरी तीन ओवरों में चेन्नई सिर्फ 17 रन ही जोड़ सकी।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत तेज़ रही। यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने पहले विकेट के लिए तेज़ 47 रन जोड़ दिए। जायसवाल ने 19 गेंदों में 36 रन बनाए और अंशुल कंबोज की गेंद पर बोल्ड हो गए।

इसके बाद वैभव सूर्यवंशी और कप्तान संजू सैमसन ने पारी को संभालते हुए शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की। वैभव ने 27 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। लेकिन 14वें ओवर में अश्विन ने पहले सैमसन (41) और फिर सूर्यवंशी (57) को आउट कर चेन्नई को वापसी की हल्की उम्मीद दी।

लेकिन ध्रुव जुरेल और शिमरन हेटमायर ने यह उम्मीद भी जल्दी खत्म कर दी। जुरेल ने सिर्फ 12 गेंदों में 31 रन ठोक दिए और 18वें ओवर की पहली गेंद पर पथिराना को छक्का मारकर टीम को जीत दिला दी। राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराकर लीग स्टेज में जीत के साथ विदाई ली। वहीं चेन्नई को सीजन की 10वीं हार मिली।

Advertisement

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार