IPL 2025: दिल्ली का प्लेऑफ का सपना टूटा, सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी और बुमराह-सैंटनर की घातक गेंदबाज़ी से मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंची

Updated: Wed, May 21 2025 23:39 IST
Image Source: X

IPL 2025 MI vs DC Highlights: वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के 63वें मैच में सूर्यकुमार यादव की शानदार 73 रन की पारी और नमन धीर की 8 गेंदों में 24 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के बाद मुंबई इंडियंस(MI) ने दिल्ली(DC) को 59 रन से हराया। सैंटनर और बुमराह ने मिलकर 6 विकेट चटकाए। जीत के साथ मुंबई ने प्लेऑफ में जगह बना ली।

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के 63वें मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत फीकी रही। रोहित शर्मा सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए, वहीं विल जैक्स भी 21 रन से आगे नहीं जा सके। एक छोर संभाते हुए सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा (27) के साथ मिलकर 50 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला। हार्दिक पंड्या इस बार फ्लॉप रहे और सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने।

अंत में सूर्यकुमार का अनुभव और नमन धीर की तूफानी बल्लेबाज़ी ने मैच का रुख मोड़ दिया। मुंबई ने 19वें और 20वें ओवर में कुल 48 रन बटोरे। सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों में 73 रन बनाए, जबकि नमन धीर 8 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के लगाकर नाबाद 24 रन बनाए। दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार ने 2 विकेट लिए, लेकिन आखिरी ओवरों में उनकी और चमीरा की खूब पिटाई हुई। जबकि कुलदीप यादव ने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 1 विकेट लिया और सबसे किफायती रहे।

181 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले में ही टीम ने 49 रन बनाकर 3 विकेट गंवा दिए। दूसरे ओवर में फाफ डु प्लेसिस (6) दीपक चाहर की गेंद पर आउट हुए। तीसरे ओवर में केएल राहुल (11) ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने। अभिषेक पोरेल भी ज्यादा देर नहीं टिके और 6 रन बनाकर स्टंप आउट हो गए। विप्रज निगम ने विल जैक्स के ओवर में एक छक्का और दो चौके लगाकर कुछ उम्मीद जगाई, लेकिन सैंटनर ने उन्हें 20 रन पर कैच एंड बोल्ड कर दिया।

दिल्ली की उम्मीद समीर रिजवी और आशुतोष शर्मा से थी, लेकिन समीर रिजवी को मिले दो जीवनदान का फायदा भी दिल्ली को नहीं मिला। सैंटनर ने 15वें ओवर में दोनों को आउट कर मैच पूरी तरह मुंबई के पक्ष में कर दिया। बुमराह ने माधव तिवारी और फिर चमीरा को आउट कर दिल्ली की कमर तोड़ दी। कुलदीप यादव भी ज्यादा देर नहीं टिके और 7 रन बनाकर आउट हो गए। दिल्ली की पूरी टीम 20 ओवर में 121 रन पर सिमट गई। बुमराह और सैंटनर ने 3-3 विकेट लिए, जबकि दीपक चाहर, बोल्ट, कर्ण शर्मा और विल जैक्स ने 1-1 विकेट चटकाया।

मुंबई ने यह मैच 59 रन से जीतकर 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बना ली है। वहीं दिल्ली के लिए यह करो या मरो मुकाबला था, जिसमें हार के बाद अब वह अधिकतम 15 अंकों तक ही पहुंच सकती है।

मुंबई अब गुजरात, बैंगलोर और पंजाब के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है। टीम अपना अंतिम लीग मैच 26 मई को पंजाब के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेलेगी, जहां जीत के साथ वह अंकतालिका के टॉप-2 में भी जगह बना सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें