IPL 2025 Eliminator: रोहित शर्मा की शानदार पारी और गेंदबाज़ों की वापसी से MI ने GT को 20 रन से हराकर क्वालीफायर 2 में बनाई जगह

Updated: Sat, May 31 2025 00:43 IST
Image Source: X

IPL 2025 MI vs GT Eliminator Highlights: IPL 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर क्वालीफायर 2 का टिकट कटा लिया है। इस हाई-स्कोरिंग मैच में रोहित शर्मा ने 50 गेंदों में 81 रन ठोके और टीम को 228/5 तक पहुंचाया। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 208/6 रन ही बना सकी। अब मुंबई का मुकाबला क्वालीफायर 2 में पंजाब किंग्स से होगा और गुजरात टाइटंस का सफर यहीं खत्म हो गया।

न्यू चंडीगढ़ (मुल्लांपुर) में खेले गए IPL 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 228/5 रन बनाए। रोहित शर्मा और जॉनी बेयरस्टो की धमाकेदार साझेदारी ने मुंबई को मजबूत शुरुआत दिलाई। बेयरस्टो ने 22 गेंदों में 47 रन बनाए, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 50 गेंदों में 81 रन की बेहतरीन पारी खेली। रोहित ने इस पारी के दौरान IPL में अपने 7000 रन पूरे किए और 300 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने। रोहित के बाद सूर्यकुमार यादव ने 33 रन, तिलक वर्मा ने 25 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 22 रन की तेज़ पारी खेलकर मुंबई के स्कोर को 229 के करीब पहुंचाया। गुजरात की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने 2-2 विकेट लिए, लेकिन बाकी गेंदबाजों को भारी पिटाई का सामना करना पड़ा। खासतौर पर जेराल्ड कोएत्जी ने महंगे 3 ओवर फेंके, जिसमें 51 रन लुटाए।

229 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 1 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर LBW आउट हो गए। शुरुआती झटके के बाद साई सुदर्शन और कुसल मेंडिस ने पारी को संभालने की कोशिश की। मेंडिस जल्दी आउट हो गए, लेकिन सुदर्शन एक छोर से डटे रहे और 49 गेंदों में 10 चौकों व 1 छक्के की मदद से 80 रन की शानदार पारी खेली। दूसरे छोर से वॉशिंगटन सुंदर ने भी तेज़ बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 24 गेंदों में 48 रन ठोककर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। लेकिन जसप्रीत बुमराह ने यॉर्कर से सुंदर की गिल्लियां बिखेर दीं और वहीं से मैच का रुख बदल गया। सुदर्शन के आउट होने के बाद रदरफोर्ड (24 रन), राहुल तेवतिया (16 रन) और शाहरुख खान (13 रन) ने आखिरी कोशिशें जरूर कीं, लेकिन यह काफी नहीं था। गुजरात को आखिरी ओवर में 24 रन चाहिए थे, लेकिन वो सिर्फ 4 रन ही बना सके और मुकाबला 20 रन से गंवा बैठे।

मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट लिए, जबकि बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन, मिचेल सेंटनर और अश्विनी कुमार ने एक-एक विकेट झटके। सबसे किफायती गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर एक विकेट लिया और गुजरात की सबसे बड़ी साझेदारी तोड़ी।

अब मुंबई इंडियंस 1 जून को क्वालीफायर 1 में हारी टीम पंजाब किंग्स से क्वालीफायर 2 खेलेगी। वहीं, बैंगलोर की टीम पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है, और गुजरात टाइटंस का सफर यहीं खत्म हो गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें