IPL 2025: बारिश, रोमांच और आखिरी ओवर में हाई-वोल्टेज ड्रामा, गुजरात ने मुंबई को तीन विकेट से हराया, अंकतालिका में टॉप पर पहुंची
IPL 2025 MI VS GT Match Highlights: गुजरात टाइटंस(GT) ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में मुंबई इंडियंस(MI) को तीन विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर जगह बना ली है। शुभमन गिल(Shubman Gill ) ने 43 रन की संयमित पारी खेली, जबकि अंतिम ओवर में जेराल्ड कूट्जी(Gerald Coetzee) और राहुल तेवतिया( Rahul Tewatia) ने टीम को जीत दिलाई। मुंबई के लिए बुमराह(Jasprit Bumrah) और बोल्ट(Trent Boult) ने शानदार गेंदबाजी की, लेकिन बल्लेबाज़ी में टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।
आईपीएल 2025 के 56वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने बारिश से प्रभावित रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ गुजरात की टीम 16 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है, जबकि मुंबई को लगातार 6 जीत के बाद इस सीजन अपने घरेलू मैदान पर पांचवीं हार झेलनी पड़ी है।
वानखेड़े में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 155/8 रन बनाए। शुरुआत खराब रही, लेकिन विल जैक्स (53) और सूर्यकुमार यादव (35) ने अहम साझेदारी करते हुए टीम को संभाला। हालांकि मिडिल ऑर्डर बिखर गया और अंत में मुंबई सम्मानजनक स्कोर तक ही पहुंच सकी।
मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन विल जैक्स ने बनाए, जबकि सूर्यकुमार ने इस सीजन 500 रन पूरे करते हुए 35 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में गुजरात की ओर से साई किशोर ने 2 विकेट लिए, वहीं सिराज, राशिद, कूट्जी, अरशद और प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 सफलता मिली।
156 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने धीमी शुरुआत की। पावरप्ले में सिर्फ 29 रन बने और टीम ने साई सुदर्शन का विकेट गंवाया। शुभमन गिल और जोस बटलर ने फिफ्टी साझेदारी कर पारी को संभाला, लेकिन 12वें ओवर में अश्विनी कुमार ने बटलर को आउट कर ब्रेकथ्रू दिलाया। गिल ने 43 रन की पारी खेली, लेकिन उन्हें बुमराह ने क्लीन बोल्ड कर दिया। रदरफोर्ड ने 15 गेंदों में 28 रन बनाकर अहम योगदान दिया।
बारिश की वजह से मैच दो बार रोका गया और डीएलएस नियम लागू किया गया। इसके तहत गुजरात को आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए थे, जिसे जेराल्ड कूट्जी और राहुल तेवतिया ने मिलकर हासिल कर लिया। दीपक चाहर आखिरी ओवर में रन डिफेंड करने में नाकाम रहे। इस तरह गुजरात ने 19 ओवर में 147/7 रन बनाकर मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया।
मुंबई की ओर से बुमराह और बोल्ट ने 2-2 विकेट झटके, अश्विनी कुमार ने भी 2 विकेट लिए।
गुजरात 16 अंकों के साथ सीधे चौथे से पहले पायदान पर पहुंच गई है। वहीं, मुंबई इंडियंस को घरेलू मैदान पर हार झेलनी पड़ी और अब वह तीसरे से चौथे पायदान पर खिसक गई है। यह उसके 12वें मैच में 5वीं हार थी।