LIVE Match में दिखा दर्दनाक नज़ारा, अभिषेक शर्मा का कैच पकड़ने की कोशिश में भयंकर Injured हुए कर्ण शर्मा
Karn Sharma Injured: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में बीते गुरुवार, 17 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सनराइडर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमों के बीच भिड़ंत हुई जिसके दौरान एक बेहद ही दर्दनाक नज़ारा देखने को मिला। दरअसल, इस मैच में मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज़ कर्ण शर्मा (Karn Sharma) फील्डिंग करते हुए बुरी तरह चोटिल हो गए थे जिसके कारण उन्हें मुकाबले से बाहर होकर वापस पेविलयन लौटना पड़ा।
ये दर्दनाक घटना सनराइजर्स हैदराबाद की इनिंग के तीसरे ओवर में घटी। मुंबई इंडियंस के लिए ये ओवर दीपक चाहर करने आए थे जिनकी पांचवीं गेंद पर अभिषेक शर्मा ने मिड विकेट की तरफ एक तेज तर्रार शॉट जड़ दिया था। MI के लिए इस पॉजिशन पर कर्ण शर्मा तैनात थे जिन्होंने गेंद को देखकर कैच पकड़ने की भरपूर कोशिश की।
यहां पर ही जब कर्ण शर्मा गेंद लपकने के लिए गए तभी अपने दाएं हाथ की उंगली चोटिल कर बैठे। उन्हें बड़ी चोट आई थी और उनके हाथ से खून भी निकल रहा था। यही वज़ह थी जिस कारण उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा और वो फिर मैच के दौरान वापस बॉलिंग करने नहीं आ पाए। आप नीचे कर्ण शर्मा की चोट का फोटों देख सकते हो।
गौरतलब है कि कर्ण शर्मा का मुकाबले के दौरान चोटिल हो जाना मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा झटका था, लेकिन इस मुश्किल समय में विल जैक्स MI के लिए छठे बॉलर की भूमिका निभाने सामने आए और उन्होंने टीम के लिए सनराइजर्स के खिलाफ 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने इस कदर गेंदबाज़ी की कि कैप्टन हार्दिक पांड्या ने मिचेल सेंटनर से ऊपर रखते हुए विल जैक्स का पांचवें बॉलर की तरह इस्तेमाल किया।
ऐसा रहा मैच का हाल
बात करें अगर वानखेड़े में हुए मुकाबले की तो यहां MI ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद SRH ने 20 ओवर में अभिषेक शर्मा (28 बॉल पर 40 रन) और हेनरिक क्लासेन (28 बॉल पर 37 रन) की पारियों के दम पर 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.1 ओवर में 163 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए 4 विकेट और 11 बॉल रहते जीत हासिल की। इस मैच में मुंबई इंडियंस के इंग्लिश ऑलराउंडर विल जैक्स प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए जिन्होंने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए और 26 बॉल पर 36 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि इस जीत के साथ अब MI टूर्नामेंट में अपने 7 मैचों के बाद 3 जीत और 4 हार के साथ सातवें पायदान पर पहुंच गई है।