IPL 2025 के नए Rule, सलाइवा बैन हटा, दूसरी पारी में 2 गेंद का हो सकेगा इस्तेमाल

IPL 2025 New Rule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सलाइवा के इस्तेमाल पर लगे बैन को हटा दिया है, इसके अलावा मैच की दूसरी पारी में दो गेंद के इस्तेमाल का नया नियम भी आया है। यह दो मुख्य फैसले गुरुवार (20 मार्च) को मुंबई में बीसीसीआई, आईपीएल मैनेजमेंट और सभी 10 टीमों के कप्तानों की मीटिंग में लिए गए। हालांकि इसे लेकर बीसीसीआई द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
आईपीएल मैच में दूसरी गेंद दूसरी पारी के 11वें ओवर के बाद ली जा सकेगी। इस नियम का मुख्य उद्देश्य ओस के प्रभाव को कम करना है जो अक्सर रात के समय के मैचों को प्रभावित करता है। इस नियम के आने से टॉस जीतने वाले कप्तान को किसी भी लाभ की संभावना कम हो जाएगी।
सलाइवा बैन हटाना लगभग तय माना जा रहा था। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सलाइवा बैन हटाने का मुद्दा उठाया था। जिसपर उन्हें टिम साउदी और वर्नोन फिलैंडर जैसे दिग्गजों का भी समर्थन मिला था।
बता दें कि कोविड-19 महामारी के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट कांउसिल (ICC) ने एतिहात के तौर पर सलाइवा बैन किया था। लेकिन 2022 में आईसीसी ने सलाइवा के इस्तेमान पर पूर्ण बैन लगा दिया था।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गेंद बदलने के नियम में बीसीसीआई ने यह फैसला अंपायरों के विवेक पर छोड़ दिया है। खबरों के अनुसार यह अंपायरों पर निर्भर करेगा की वह तय करें कि गेंद को बदलने की जरूरत है या नहीं। वे ओस की मौजूदगी के आधार पर फैसला करेंगे। नतीजतन, यह नियम मुख्य रूप से रात के मैचों पर लागू होगा और दोपहर के मैचों में दूसरी गेंद का इस्तेमाल होने की संभावना नहीं है।