IPL 2025: रघुवंशी-रिंकू की साझेदारी और नरेन-वरुण की घातक गेंदबाजी से कोलकाता ने दिल्ली को 8 साल बाद उसके घर में 14 रन से हराया
DC vs KKR Match Highlights: अरुण जेटली स्टेडियम(Arun Jaitley Stadium) में खेले गए IPL 2025 के 48वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स(DC) को 14 रन से हराकर टूर्नामेंट में जीत की पटरी पर वापसी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर(KKR) ने 204 रन बनाए, जवाब में दिल्ली(DC) की टीम 190 रन ही बना सकी। कोलकाता(KKR) के लिए अंगकृष रघुवंशी(Raghuvanshi) और रिंकू सिंह(Rinku Singh) की साझेदारी के साथ-साथ सुनील नरेन(Sunil Narine) और वरुण चक्रवर्ती(Varun Chakravarthy) की गेंदबाजी ने जीत में अहम भूमिका निभाई।
अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन की जोड़ी और अजिंक्य रहाणे ने पावरप्ले में सिर्फ 6 ओवर में 79 रन जोड़ दिए। गुरबाज ने 26 रन बनाए जबकि नरेन ने 27 रन की तेज पारी खेली।
हालांकि मिडल ओवर्स में केकेआर को लगातार झटके लगे जब अजिंक्य रहाणे (26), वेंकटेश अय्यर (7) और नरेन भी आउट हो गए। इसके बाद रघुवंशी और रिंकू ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर 61 रन की साझेदारी की। रघुवंशी ने 44 और रिंकू ने 36 रन बनाए।
आखिरी ओवर्स में दिल्ली के मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी की और तीन विकेट झटके। अक्षर पटेल और विप्रज निगम ने 2-2 विकेट लिए। कोलकाता की टीम 204/9 के स्कोर तक पहुंची।
205 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही। अभिषेक पोरेल पहले ही ओवर में अनुकूल रॉय की गेंद पर कैच होकर लौटे। करुण नायर 15 रन बनाकर LBW हुए, जबकि केएल राहुल रनआउट हो गए।
फाफ डु प्लेसिस ने एक छोर संभाला और 45 गेंदों पर 62 रन बनाए। वहीं, कप्तान अक्षर पटेल ने 23 गेंदों पर 43 रन की तेज पारी खेली। दोनों के बीच फिफ्टी प्लस साझेदारी हुई, लेकिन सुनील नरेन ने दोनों को आउट कर दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया।
स्टब्स 1 रन पर आउट हुए, फिर वरुण चक्रवर्ती ने आशुतोष शर्मा और मिचेल स्टार्क को एक ही ओवर में आउट कर मुकाबले को केकेआर की पकड़ में ला दिया। विप्रज निगम ने 38 रन की आतिशी पारी खेली लेकिन उन्हें आंद्रे रसेल ने 20वें ओवर में बोल्ड कर दिया। दिल्ली 20 ओवर में 190/9 ही बना सकी और कोलकाता ने 14 रन से जीत दर्ज की।
कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने 3 विकेट झटके और वरुण चक्रवर्ती ने भी 2 अहम विकेट निकाले। अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल और वैभव अरोड़ा को भी एक-एक सफलता मिली।
इस जीत के साथ कोलकाता ने 10वें मैच में चौथा मैच जीतकर 9 अंक हासिल किए और वह 7वें पायदान पर बना रहेगा। वहीं, दिल्ली को उसके 10 में लगातार दूसरी और सीजन की चौथी हार मिली और वह चौथे स्थान पर ही बनी रहेगी। कोलकाता ने इस मैदान पर 2017 के बाद पहली जीत दर्ज की है।