वो 3 गेंदबाज़ जिन्होंने IPL 2025 के एक मैच में लुटाए सबसे ज्यादा रन, एक को मेगा ऑक्शन में मिले थे 12.50 करोड़
Top-3 Bowler Who Conceded Most Runs In An Inning: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का समापन हो गया है, यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन गेंदबाज़ों के नाम जिन्होंने आईपीएल के 18वें सीजन में अपने चार ओवर के स्पेल में सबसे ज्यादा रन लुटाए। गौरतलब है कि इस लिस्ट में 12.50 करोड़ का खिलाड़ी भी शामिल है।
3. विलियम ओ'रूर्के (Will O'Rourke)
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज़ विलियम ओ'रूर्के हैं जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अपने कोटे के 4 ओवर में 2 विकेट चटकाते हुए 74 रन लुटाए। इस 23 वर्षीय गेंदबाज़ को LSG ने बतौर रिप्लेसमेंट प्लेयर 3 करोड़ रुपये में खरीदा था जिसके बाद उन्होंने सीजन में 3 मैच खेलते हुए 6 विकेट अपने नाम किए।
2. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)
इस अनचाहे रिकॉर्ड की लिस्ट में दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी मौजूद हैं जिन्होंने पंजाब किंग्स के सामने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 4 ओवर में पूरे 75 रन खर्चे। बता दें कि IPL का 18वां सीजन मोहम्मद शमी के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा और उन्होंने SRH के लिए 9 मैच खेलते हुए सिर्फ और सिर्फ 6 विकेट झटके। उन्हें मेगा ऑक्शन में हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा था।
1. जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer)
कैरेबियन फास्ट बॉलर जोफ्रा आर्चर जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन में 12.50 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में चुना था वो इस शर्मनाक रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर मौजूद है।
Also Read: LIVE Cricket Score
आपको बता दें कि रफ्तार के सौदागर माने जाने वाले जोफ्रा आर्चर ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने RG स्टेडियम में बेहद खराब गेंदबाज़ी की और 19 की इकोनॉमी से रन लुटाते हुए 4 ओवर में बिना कोई सफलता हासिल किए 76 रन दे दिए। गौरतलब है कि ये सिर्फ आईपीएल 2025 का ही नहीं, बल्कि आईपीएक के पूरे इतिहास का सबसे महंगा स्पेल है। ये भी जान लीजिए कि जोफ्रा का ये पूरा सीजन ही खराब रहा और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए 12 मैच खेलते हुए 45.3 ओवर में 431 रन खर्च करके सिर्फ 11 विकेट चटकाए।