IPL 2021: नहीं बिका वीरेंद्र सहवाग का भांजा, 24 साल के लड़के का टूटा दिल

Updated: Sat, Feb 20 2021 18:14 IST
Cricket Image for Ipl Auction 2021 Virender Sehwag Nephew Mayank Dagar Did Not Found Buyers (Virender Sehwag (Image Source: Google))

IPL Auction 2021: आईपीएल 2021 की नीलामी के दौरान कुछ भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत खुली तो वहीं कुछ खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन के बावजूद फ्रेंचाइजी का ध्यान आकर्षित नहीं कर सके। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग के भांजे मयंक डागर को शानदार प्रदर्शन के बावजूद किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।

सहवाग और मयंक की मां कजिन भाई-बहन हैं। 24 साल के मयंक गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी में भी काफी कारगर हैं। 2016 में फर्स्ट क्लास किकेट में डेब्यू करने वाले मंयक ने अब तक 23 फर्स्ट क्लास मैचों में 64 विकेट लिए हैं वहीं उन्होंने 21.35 के औसत से 598 रन भी बनाए हैं। मयंक 31 टी20 मैच भी खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 23.37 के औसत से 29 विकेट लिए हैं।

केदार देवधर और अवि बरोट को भी नहीं मिले खरीदार: मयंक डागर की ही तरह केदार देवधर को भी कोई खरीदार नहीं मिला था। केदार ने सैयद मुश्ताक अली में इस सीजन 8 मैच में 69.80 के औसत और 113.68 के स्ट्राइक रेट से 349 रन बनाए थे। वहीं अवि बरोट ने 5 मैच में 184.97 के स्ट्राइक रेट से 283 रन बनाए थे।

क्रिस मॉरिस चमके: इस बार के ऑक्शन में कुल 298 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इस नीलामी के दौरान 22 विदेशी समेत कुल 57 खिलाड़ियों की किस्मत चमकी और उन्हें अलग-अलग फ्रैंचाइजियों ने अपने साथ जोड़ लिया। साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 16 करोड़ 25 लाख देकर अपनी टीम में शामिल किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें