आईपीएल 2019 नीलामी : वरुण चक्रवर्ती, उनादकट की चांदी, मिले 8.4 Cr रुपये
जयपुर, 18 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| वरुण चक्रवर्ती ने सभी को हैरान करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन की नीलामी में 8.4 करोड़ रुपये की कीमत हासिल की है। किंग्स इलेवन पंजाब ने वरुण के लिए यह कीमत अदा की है। इसी के साथ वरुण मंगलवार को जारी नीलामी में जयदेव उनादकट के साथ संयुक्त रूप से अभी तक के सबसे महंगे खिलाड़ी हो गए हैं। जयदेव के लिए राजस्थान ने भी इतनी ही कीमत दी है।
मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में सोमवार को लगातार पांच छक्के मारने वाले हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे आईपीएल के आगामी संस्करण में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से खेलते नजर आएंगे।
बेंगलुरू ने शिवम के लिए पांच करोड़ की कीमत अदा की है। मुंबई का यह बल्लेबाज 20 लाख की बेस प्राइस के साथ उतरा था।
वहीं अभी तक बेंगलोर के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज सरफराज खान इस साल पंजाब के लिए खेलेंगे। फ्रेंचाइजी ने सरफराज के लिए 25 लाख रुपये दिए हैं।
इस दौर की नीलामी में हालांकि कई बड़े नाम खाली हाथ लौटे। इनमें जेसन होल्डर, हाशिम आमला, एंजेलो मैथ्यूज, कोरी एंडरसन जैसे बड़े नाम शामिल हैं।