मोहम्मद शमी ने बताया,चोटिल होने के 4 महीने बाद इस चीज की मदद से की वापसी

Updated: Sun, May 16 2021 22:40 IST
Image Source: IANS

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का कहना है कि आईपीएल से उन्हें चोटिल होने के बाद लय हासिल करने में मदद मिली है। शमी को पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट के दौरान पैट कमिंस की गेंद पर चोट लग गई थी जिसके बाद वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे।

शमी ने गल्फ न्यूज से कहा, "इतने वर्षो के अनुभव से मुझे मदद मिली। मुझे पता है कि कितनी ट्रेनिंग करने की जरूरत है, इन सब चीजों से मुझे मदद मिली है।"

चार महीने बाद मैदान पर वापसी करने के बाद शमी ने आईपीएल 2021 के सीजन में पंजाब किंग्स के लिए बेहतर किया था और आठ विकेट झटके थे।

शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उत्सुक हैं।

शमी ने कहा, "मैं इस बारे में नहीं सोचता कि आगे मैं क्या करूंगा। आईपीएल से मैंने लय हासिल की और बाकी की चीजें वातावरण पर निर्भर करती है।"
शमी टेस्ट मैचों में 200 विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय तेज गेंदबाज बनने से 20 विकेट दूर हैं। शमी ने कहा कि उन्होंने इंग्लैंड दौरे के लिए कोई टारगेट सेट नहीं किया है।

उन्होंने कहा, "कोई रणनीति नहीं बनाई है। किसने सोचना था इस महामारी से दो साल में हमारा जीवन इस तरह प्रभावित होगा।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें