20 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल को भारत में लाने वाले संस्थापक ललित मोदी ने एक हैरानी भरा बयान दिया है। ललित मोदी ने कहा है कि क्रिकेट की दुनिया में आने वाले समय में एक ऐसा समय आएगा जब एक क्रिकेट खिलाड़ी को एक मैच के लिए 6.5 करोड़ रुपए मिलने लगेगें।
इसके साथ - साथ ललित मोदी ने ये भी कहा है कि देशों के बीच खेले जाने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट में भारी कमी आ जाएगी और ये भी हो सकता है कि दो देशों के बीच होने वाले पारंपरिक क्रिकेट खत्म हो जाएं।
ललित मोदी ने आईपीएल को लेकर कहा कि यह लीग अभी और भी खूबसूरत और ग्लैमर होने वाला है। दुनिया का हर एक खिलाड़ी इस लीग में खेलने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से किनारा कर सकता है।
ललित मोदी ने ये भी कहा कि आने वाले समय खिलाड़ी सिर्फ और सिर्फ आईपीएल के लिए खुद को तैयार करने के बारे में सोचेगें।
आपको बता दें कि आईपीएल 2018 में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को 12.50 करोड़ रूपये में खरीदकर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शामिल किया है। ललित मोदी ने आगे ये भी कहा कि आने वाले समय में आईपीएल से खिलाड़ियों को और भी ज्यादा रकम मिलेगें।