IPL 2025: RCB फैंस के लिए बुरी खबर,पडिक्कल के बाहर होने के बाद स्टार बल्लेबाज के खेलने को लेकर संशय
Rajat Patidar RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बाकी बचे मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार की उपलब्धता को लेकर सवाल बना हुआ है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते एक सप्ताह के लिए सस्पेंड होने के बाद 17 मई से टूर्नामेंट दोबारा शुरू होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए काबले के दौरान पाटीदार को उंगली में चोट आई थी। फिलहाल वह इस चोट से उबर नहीं पाए हैं औऱ उन्हें ठीक होने में और अधिक समय लग सकता है।
इंडियन एक्सप्रैस की खबर के अनुसार पाटीदार को स्प्लिन्ट पहने रहने की सलाह दी गई है औऱ उन्हें प्रैक्टिस सेशन के दौरान बल्लेबाजी ना करने को कहा गया है।
अगर पाटीदार बाहर होते हैं तो यह आरसीबी के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है और प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बहुत करीब है। बता दें कि आईपीएल के एक हफ्ते के लिए सस्पेंड होने से पहले आरसीबी के बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया है।
इसके अलावा अगर आगामी मैचों के लिए पाटीदार गैरमौजूद रहते हैं तो जितेश शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।
जोश हेजलवुड की वापसी भी मुश्किल
Also Read: LIVE Cricket Score
दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड आईपीएल सस्पेंड होने के बाद वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। वह कंधे की चोट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मैच में भी नहीं खेल पाए थे। बता दें कि वह भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीन मुकाबले नहीं खेल पाए ते, वहीं श्रीलंका दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया की टीम को अगले महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलना है, ऐसे में हेजलवुड के खेलने को लेकर संशय बना हुआ है।