आईपीएल 2017 को लेकर मोहम्मद शमी का बड़ा ऐलान, ऐसा अनोखा कारनामा करने में होगें कामयाब

Updated: Thu, Mar 30 2017 00:04 IST

कोलकाता, 30 मार्च | भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बुधवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से उन्हें लय हासिल करने में मदद मिलेगी। शमी पिछले साल नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। तब से वह राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेले हैं। 

घुटने की चोट से वापसी कर रहे शमी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से खेलेंगे। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ चार विकेट लिए थे। हाल ही में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के अंतिम मैच में वह टीम के साथ धर्मशाला में थे, लेकिन अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं बन पाए थे। शमी ने भारत के श्रृंखला पर 2-1 से कब्जा जमाने के बाद संवाददाताओं से कहा, "जब मैं पूरी तरह से फिट नहीं होता और खेल नहीं पाता तो ऐसे में मैं अपनी टीम का समर्थन करता हूं।"

पवन नेगी की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें

उन्होंने कहा, "आईपीएल मेरे लिए सही समय पर आया है क्योंकि अब मैं फिट हूं और आईपीएल में खेलने से अपनी लय हासिल कर सकता हूं। आईपीएल का मतलब वाइड गेंद डालने से रोकना है, इससे भी मुझे लय हासिल करने में मदद मिलेगी।" आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई श्रृंखला में उमेश यादव ने 17 विकेट लिए। शमी ने अपने साथी की तारीफ की और साथ ही कहा कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण ने शानदार प्रदर्शन किया। 

दिनेश कार्तिक की चेैंपियंस ट्रॉफी में वापसी तय

शमी ने कहा, "हमारे तेज गेंजबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन किया। उन्होंने अच्छी तेजी से गेंदबाजी की, साथ ही वे गेंद को स्विंग भी करा रहे थे। उमेश ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और वह भविष्य में भी अच्छी फॉर्म जारी रखेंगे।" शमी और कंधे की चोट के कारण चौथा टेस्ट मैच नहीं खेलने वाले नियमित कप्तान विराट कोहली ने मैच में अपने खिलाड़ियों को पानी पिलाने का काम किया।  शमी ने इस पर कहा, "विराट का मैदान पर पानी ले जाना बड़ी बात है। वह हमेशा टीम को प्रोत्साहित करना चाहते हैं। वह हमेशा टीम में अपना योगदान देना चाहते हैं।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें