IPL 2020: आउट होने के बाद शिखर धवन ने क्यों नहीं लिया रिव्यू?, युवराज सिंह ने किया ट्रोल तो बताई वजह

Updated: Mon, Nov 09 2020 14:11 IST
Shikhar Dhawan

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वलीफाईर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 17 रनों से करारी शिकस्त दी है। इस मैच में शिखर धवन का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने शानदार 78 रनों की पारी खेली। धवन मैच के 19वें ओवर में संदीप शर्मा कीं गेंद पर LBW हुए।

अंपायर के एलबीडब्लू दिए जाने के बाद शिखर धवन ने रिव्यू नहीं लिया और वह सीधे पवेलियन लौट गए। रिप्ले देखने पर यह साफ पता चल रहा था कि स्टंप्स पर गेंद नहीं लग रही थी और अगर धवन रिव्यू लेते तो फिर वह नॉटआउट करार दिए जाते। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने धवन के रिव्यू न लेने पर उन्हें ट्रोल किया।

युवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा, 'अंतिम दो ओवरों में हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। एक भी बाउंड्री नहीं लगी नटराजन और संदीप शर्मा तारीफ के काबिल हैं। मैन इन फॉर्म शिखर धवन, लेकिन नाम तो जट्ट जी है। डीआरएस का क्या भाई। हमेशा की तरह भूल गए होगे।'

मैच के बाद शिखर धवन ने युवराज सिंह को रिप्लाई करते हुए लिखा, 'हाहा पाजी मुझे लगा कि प्लंब है। इस वजह से जट्ट बिना सोचे समझे चल पड़ा लेकिन जब मैं बाउंड्री पर पहुंचा तब मुझे इस बात का एहसास हो गया।'

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स को 10 नवंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल सीजन 13 का फाइनल खेलना है। दिल्ली कैपिटल्स को पहले प्लेऑफ के दौरान मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था ऐसे में जिस तरह से दिल्ली ने हैदराबाद को हराया है वह मुंबई के लिए खतरे की घंटी जरूर बजा सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें