ZIM vs IRE Only Test: जिम्बाब्वे को 63 रनों से हराकर जीता आयरलैंड, Andy McBrine रहे जीत के सबसे बड़े हीरो
ZIM vs IRE Only Test: आयरलैंड क्रिकेट टीम ने सोमवार, 10 फरवरी को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में मेजबान टीम जिम्बाब्वे को 63 रनों से धूल चटाकर टेस्ट मुकाबला जीता है। इस मैच में आयरिश ऑलराउंडर एंडी मैकब्राइन (Andy McBrine) प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए जिन्होंने दो पारियों में कुल 106 रन बनाए और 4 विकेट भी झटके।
जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच हुए एकमात्र टेस्ट में आयरिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद एडी मैकब्राइन (132 बॉल पर नाबाद 90 रन) और मार्क अडायर (91 बॉल पर 78 रन) की पारियों के दम पर ऑल आउट होने से पहले 260 रन बनाए। इस दौरान ब्लेसिंग मुजरबानी ने गज़ब गेंदबाज़ी की और 18 ओवर में 58 रन देकर 7 विकेट झटके। उनके अलावा रिजर्ड नगारवा ने 2 विकेट और ट्रेवर ग्वांडु ने एक विकेट चटकाया।
इसके बाद जिम्बाब्वे की टीम अपनी पहली इनिंग में बैटिंग करने आई और उनके लिए नंबर-3 पर निक वेल्च ने 173 बॉल पर सबसे बड़ी 90 रनों की पारी खेली। आपको बता दें कि निल वेल्च के लिए टेस्ट डेब्यू मैच था, जिसमें वो एक जोरदार शतक ठोकने से चूक गए। उनके अलावा टीम के लिए ब्लेसिंग मुजरबानी ने नंबर-10 पर बैटिंग करते हुए 68 बॉल पर 47 रन ठोके, वहीं ताकुदज़्वानाशे कैतानो ने 66 बॉल पर 26 रन और वेस्ले मधेवी ने 31 बॉल पर 26 रनों का योगदान किया।
बात करें अगर आयरिश गेंदबाज़ों की तो बैरी मैकार्थी सबसे सफल गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 22 ओवर में 75 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा एंडी मैकब्राइन ने तीन विकेट, मार्क अडायर ने 2 विकेट और मैथ्यू हम्फ्रीस ने एक विकेट झटका। ऐसे जिम्बाब्वे की टीम 267 रन पर ऑल आउट हुई।
दोनों टीमों की पहली इनिंग के बाद जिम्बाब्वे ने 7 रनों की बढ़त ले ली थी, जिसके जवाब में अब आयरिश टीम ने दूसरी इनिंग में शानदार वापसी की और 298 रन बनाए। आयरलैंड के लिए दूसरी इनिंग में कप्तान एंड्रयू बालबर्नी (66 रन) और लोर्कन टकर (58) ने अर्धशतक ठोके। दूसरी तरफ जिम्बाब्वे के लिए रिचर्ड नगारवा ने 4 विकेट झटके। वहीं ग्वांडू, वेस्ले मधेवी ने 2-2 विकेट और जोनाथन कैंपबेल और ब्लेसिंग मुजरबानी ने एक-एक विकेट चटकाया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
यहां से अब ये मैच जीतने के लिए जिम्बाब्वे के सामने 292 रनों का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए जिम्बाब्वे का टॉप ऑर्डर फ्लॉप हो गया, लेकिन इसके बाद ब्रायन बेनेट (45 रन), वेस्ले मधेवी (84 रन) और जोनाथन कैंपबेल (33 रन) ने कुछ अच्छी पारियां खेलकर टीम को संभाला। हालांकि इसी बीच आयरिश स्पिनर मैथ्यू हम्फ्रीस ने मेजबान टीम के बैटिंग ऑर्डर को घुटने पर लाने का काम किया। उन्होंने 28 ओवर में 57 रन देकर 6 विकेट चटकाए, जिस वजह से जिम्बाब्वे की टीम 228 रनों पर ही बिखर गई और ये मैच 63 रनों से गंवा बैठी। गौरतलब है कि दूसरी इनिंग में बेरी मैकार्थी ने 2 विकेट और एंडी मैकब्राइन और मार्क अडायर ने एक-एक विकेट झटका। इस तरह आयरलैंड ने ये एकमात्र टेस्ट मैच जीतकर अपने नाम किया।