केविन ओ ब्रायन ने तूफानी पारी में जड़ा इतना बड़ा छक्का, तोड़ दिया अपनी ही कार का शीशा,देखें तस्वीरें
आयरलैंड के विस्फोटक ऑलराउंडर केविन ओ ब्रायन ने इंटर-प्रोविंशियल टी-20 लीग के दौरान लेंस्टर लाइटनिंग के तरफ से खेलते हुए 37 गेंदों में 82 रानों की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 गगनचुंबी छक्के जमाएं जिसमें से एक छक्का मैदान के बाहर खड़ी ओ ब्रायन के खुद की ही कार के शीशे पर जा लगा और कार का शीशा चकनाचूर हो गया।
डबलिन के मैदान पर लेंस्टर लाइटनिंग और नार्थ वेस्ट वारियर्स बारिश से बाधित इस मैच को 12 ओवरों का कर दिया गया। अपनी 82 रनों की पारी के दौरान ओ ब्रायन ने 3 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जमाये और केविन ओ ब्रायन की टीम ने इस मैच को 24 रनों से अपने नाम किया।
ओ ब्रायन ने इस पारी के दौरान जब पेम्ब्रोक क्रिकेट क्लब के मैदान पर अपनी टोयटा के कार के शीशे को अपने जोरदार छक्के से तोड़ा तब आयरलैंड क्रिकेट ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "गुड एंडिंग ।"
इसके जवाब में केविन ओ ब्रायन ने जवाब दिया कि अगली बार से वो अपनी कार थोड़ी आगे पार्क करेंगे।
इस मैच में लेंस्टर लाइटनिंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नार्थ वेस्ट वारियर्स को 124 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में नार्थ वेस्ट वारियर्स की टीम 104 रनों पर ही ढ़ेर हो गयी और लेंस्टर ने इस मैच को डक-वर्थ लुईस के नियम से 24 रनों से अपने नाम किया।