आयरलैंड इस देश के खिलाफ खेलेगी अपना पहला टेस्ट मैच

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

13 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इसी साल टेस्ट टीम का दर्जा पाने वाली आयरलैंड की टीम आयरलैंड की टीम मई 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेलेगी। आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। 

ऑकलैंड में हुई आईसीसी मीटिंग के दौरान इस मुकाबले को लेकर दोनों देशों के बोर्ड को लेकर समझौता हुआ। 

बता दें कि जून 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने आयरलैंड और अफगानिस्तान की टीम को टेस्ट टीम का दर्जा दिया था। जिसके बाद टेस्ट खेलने वाले देशों की संख्या 10 से बढ़कर 12 हो गई है। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें PHOTOS

पाकिस्तान के खिलाफ अपने घर में पहला टेस्ट खेलने के बाद आयरलैंड की टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी, जहां उसे दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। 

हालांकि टेस्ट टीम का दर्जा पाने वाली अफगानिस्तान के पहले टेस्ट मैच का एलान होना अभी बाकी है। पहले माना जा रहा था कि आयरलैंड औऱ अफगानिस्तान की टीम एक दूसरे के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेंगी। अफगान टीम के कई खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलने की इच्छा जताई है। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें PHOTOS 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें