ये हैं भारतीय टीम के दो ऐसे बल्लेबाज़, जो टी-20 क्रिकेट में कभी नहीं हुए 0 पर आउट

Updated: Tue, Jun 01 2021 21:59 IST
Image Source: Google

टी-20 क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड होते हैं जिन्हें कुछ बल्लेबाज़ ही अपने नाम कर पाते हैैं और इन्हीं में से एक रिकॉर्ड है टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 0 पर आउट ना होने का रिकॉर्ड। एकतरफ जहां टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिलशान के नाम पर दर्ज है। वहीं, दूसरी ओर टी20 अंतरराष्ट्रीय में दो ऐसे भारतीय बल्लेबाज भी हैं, जो अपने करियर में एक बार भी 0 पर आउट नहीं हुए हैं।

इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर सबसे आगे हैं जो 81 मैचों की 71 पारियों में एक बार भी बिना खाता खोले आउट नहीं हुए हैं। वहीं, अगर टीम इंडिया की बात की जाए तो भारत की तरफ से इस लिस्ट में सिर्फ दो ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 10 से ज्यादा पारियां खेली लेकिन कभी 0 पर आउट नहीं हुए। तो आइए देखते हैं कि वो दो बल्लेबाज़ कौन से हैं।

रविचंद्रन अश्विन 

इस समय भारत की वनडे और टी-20 टीम से बाहर चल रहे अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 2010 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और अपना आखिरी मुकाबला 2017 में खेला था। अश्विन अपने टी-20 करियर में 46 मैच खेले और इन 46 मैचों की 11 पारियों में वो एक भी बार 0 पर आउट नहीं हुए।

इरफान पठान

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।इरफान पठान ने अपने टी-20 करियर में कुल 24 मैच खेले, जिनकी 14 पारियों में वो कभी भी 0 के स्कोर पर आउट नहीं हुए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें