इरफान पठान को आईपीएल के जरिये भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद

Updated: Mon, Apr 06 2015 17:09 IST

नई दिल्ली, 06 अप्रैल (CRICKETNMORE) । कभी भारतीय क्रिकेट टीम की रीढ़ रहे हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने उम्मीद जताई है कि आईपीएल के आठवें संस्करण की बदौलत वह वह एक बार फिर भारतीय टीम के लिए खेल पायेंगे।

आईपीएल की वेबसाइट के अनुसार, इरफान ने कहा, "निश्चित तौर पर भारत के लिए खेलना मेरा लक्ष्य है, लेकिन इसके लिए एक-एक कदम आगे बढ़ाना होगा। मैंने रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया और उम्मीद है कि आईपीएल में भी यह क्रम जारी रहेगा।"

इरफान के मुताबिक, "साल 2011 में भी लोगों ने कहा था कि राष्ट्रीय टीम में मेरी वापसी असंभव है, लेकिन मैंने ऐसा कर दिखाया। मैं फिर से कह रहा हूं मैं वापसी करूंगा और इसके लिए मेरा प्रयास लगातार जारी है।"

चेन्नई सुपरकिंग्स टीम में शामिल इरफान भारतीय एकदिवसीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेलेंगे और इसका फायदा उन्हें भविष्य में मिल सकता है।इरफान ने कहा, "यह धोनी और टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है कि वे मेरा उपयोग कैसे करते हैं। मेरे पास लंबा अनुभव है और मुझे लगता है कि मैं टीम के लिए कोई भी भूमिका निभा सकता हूं।"

गौरतलब है कि आईपीएल में इरफान की यह चौथी टीम है। इससे पहले वह किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स के लिए खेल चुके हैं।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें