इरफान पठान ने कोरोना मरीज के लिए मांगी मदद, लोग बोले- 'फिलिस्तीन से मांगो'
भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इजरायल-फिलिस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष में इरफान पठान को खुलकर फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए देखा गया है। इरफान पठान कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। इस बीच पठान ने ट्वीट कर मरीज के लिए फैंस से ब्लड प्लाज्मा की गुहार लगाई।
इरफान पठान के इस ट्वीट के बाद यूजर्स उन्हें फिलिस्तीन का नाम लेकर ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा, 'फिलिस्तीन से मांग लो यहां सारा इजरायल वाला है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अभी दो दिन पहले ही जहर उगल रहे थे आज मानवता याद आ गई।'
बता दें कि इरफान पठान लोगों की हरसंभव मदद करने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। इरफान पठान ने सोशल मीडिया से होने वाली सारी कमाई को भी कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए दान देने का फैसला किया है। इसके अलावा भी इरफान 90 हजार परिवारों को भोजन और जरूरी सामान देकर उनकी मदद कर रहे हैं।
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच इस समय काफी तनाव का माहौल है। दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है। इजरायल के वार से इस वक्त पूरा का पूरा फिलिस्तीन दहल उठा है। विश्व भर के तमाम देशों द्वारा लगातार दोनों देशों के बीच शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।