फैन ने इरफान पठान को कहा 'कोहली का चमचा', ऑलराउंडर ने कुछ ऐसे की उसकी बोलती बंद

Updated: Sun, Jun 27 2021 09:38 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 8 विकेट से हार मिली। इस बड़ी हार के बाद टीम इंडिया सहित कप्तान कोहली की बहुत ज्यादा आलोचना हो रही है।

क्रिकेट फैंस विराट कोहली द्वारा टीम चयन को लेकर खफा और साथ में पूरी टीम द्वारा लचर बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर भी उनमें काफी आक्रोश है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खत्म हुए 4 दिन होने वाले है लेकिन फैंस की नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच एक फैन ने ट्विटर पर भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान जो विराट कोहली की प्रशंसा कर रहे थे फैंस ने उनको भी ट्रोल किया। हालांकि पठान ने हमेशा की तरह फैंस का मुंह बंद करा दिया।

फैंस ने पठान को कोहली का 'चमचा' कहा। इसके अलावा उस फैन ने यह भी कहा कि क्या पठान को विराट कोहली की तारीफ करने के लिए पैसे मिल रहे हैं। गौरतलब है कि पहली पारी में विराट ने 44 रनों की अहम पारी खेली थी और मैच में कुल 55 रन बनाए थे। लेकिन ये टीम को जिताने के लिए काफी नहीं थे। दोनों ही पारियों में वो न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर काइल जैमीसन का शिकार बने। इसके बावजूद पठान कोहली की लगातार तारीफ कर रहे थे जिसके बाद भड़के हुए फैन ने उन्हें खरी खोटी सुना दिया।

इरफान पठान ने कोहली और खुद का बचाव करते हुए फैंस को जवाब दिया और लिखा," तो आप क्या चाहते है कि मैं दुनिया के सबसे शानदार खिलाड़ी की तारीफ ना करूं।"

उसके बाद फैन ने पठान की ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा," जितनी तारीफ करनी है करो लेकिन ऐसे मत करो की आप एक फैन बन गए हो। यहां तक की सबसे शानदार खिलाड़ियों में भी कमी होती है। उन बातों को भी उजागर करें।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें