Irfan Pathan ने SRH के खिलाफ मैच के लिए चुनी CSK की प्लेइंग XII, बेबी एबी को दी टीम में जगह; ये 2 खिलाड़ी किए बाहर

Updated: Fri, Apr 25 2025 14:53 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 43वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच शुक्रवार, 25 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा जिसके लिए भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने मेजबान टीम CSK की प्लेइंग XII का चुनाव किया है। गौरतलब है कि उन्होंने SRH के खिलाफ मैच के लिए CSK की टीम में दो बड़े बदलाव किए हैं।

डेवाल्ड ब्रेविस और अंशुल कंबोज को दी टीम में जगह

इरफान पठान का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अपने टॉप ऑर्डर में एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो कि तेजी से रन बना सके। यही वज़ह है उन्होंने CSK की टीम में डेवाल्ड ब्रेविस को शामिल करने की सलाह दी है। आपको बता दें कि बेबी एबी के नाम से मशहूर ये खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इडियंस टीम का हिस्सा रह चुका है और हाल ही में SA20 के सीजन में धमाल मचाकर आ रहा है। उन्होंने SA20 2025 टूर्नामेंट में 12 मैचों की 10 इनिंग में 48.50 की औसत और 184.17 की स्ट्राइक रेट से 291 रन बनाए थे। इरफान का कहना है कि डेवाल्ड ब्रेविस को CSK के लिए रचिन रविंद्र के साथ ओपनिंग करनी चाहिए।

इसके अलावा उन्होंने एक यंग इंडियन तेज गेंदबाज़ अंशुल कंबोज को भी टीम में शामिल किया है जो कि अपनी रफ्तार से धमाल मचाते हुए टीम के लिए योगदान कर सकते हैं। अंशुल भी आईपीएल में एमआई का हिस्सा रहे हैं और IPL 2025 में CSK के लिए 2 मैचों में 2 विकेट चटका चुके हैं। अंशुल के पास 24 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 28 विकेट चटकाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अंशुल के नाम एक मैच में 10 विकेट हॉल भी दर्ज हैं।

इरफान ने इन खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर

गौरतलब है कि इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए जिस CSK की टीम को चुना है अगर वो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलने उतरती है तो ऐसे में मेजबान टीम की प्लेइंग कॉम्बिनेशन से 20 वर्षीय यंग बैटर शेख रशीद और इंग्लिश ऑलराउंडर जेमी ओवरटन का पत्ता कट जाएगा।

IPL 2025 में शेख रशीद ने 2 मैच खेलते हुए सीएसके के लिए 117.94 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 46 रन बनाए हैं। वहीं जेमी ओवरटन ने 3 मैच खेलकर सिर्फ 15 रन जोड़े हैं। उन्होंने टीम के लिए 3 मैचों में 6 ओवर गेंदबाज़ी की, जिसमें वो एक भी सफलता हासिल नहीं कर पाए और उन्होंने 13.83 की इकोनॉमी से 83 रन खर्चे।

ऐसी है इरफान पठान के द्वारा चुनी गई चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग XII

Also Read: LIVE Cricket Score

रचिन रविंद्र, डेवाल्ड ब्रेविस, आयुष म्हात्रे, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना (इम्पैक्ट प्लेयर)।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें