Irfan Pathan ने पर्थ ODI के लिए चुनी Team India की प्लेइंग XI, रफ्तार के सौदागर को नहीं किया टीम में शामिल

Updated: Sat, Oct 18 2025 13:12 IST
Irfan Pathan

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs AUS 1st ODI) रविवार, 19 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा जिसके लिए पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) का चुनाव किया है। गौरतलब है कि इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी टीम में रफ्तार के सौदागर प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को जगह नहीं दी है, जिनके नाम 17 वनडे में 29 विकेट दर्ज हैं।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो पर्थ वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनते नज़र आए। यहां उन्होंने टीम के ओपनर के तौर पर शुभमन गिल और रोहित शर्मा का चुनाव किया, वहीं नंबर-3 के लिए विराट कोहली, नंबर-4 के लिए श्रेयर अय्यर और नंबर-5 के लिए विकेटकीपर बैटर केएल राहुल को अपनी पसंद बताया।

इसके बाद इरफान ने टीम में दो ऑलराउंडर शामिल किए जो कि नितीश कुमार रेड्डी और अक्षर पटेल हैं। इस पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि नितीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया टूर पर बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जैसी भूमिका निभा सकते हैं, जिस वज़ह से उन्हें प्लेइंग कॉम्बिनेशन में होना चाहिए।

आखिर में इरफान पठान ने अपने बॉलिंग अटैक में स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को चुना। उनका मानना है कि हर्षित राणा पर्थ वनडे में प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए , क्योंकि वो नंबर-8 पर थोड़ी बैटिंग कर सकते हैं और पर्थ की पिच पर उन्हें गेंदबाज़ी के दौरान अपनी लंबाई का भी फायदा मिलेगा।

इरफान पठान द्वारा पर्थ ODI  के लिए चुनी हुई भारत की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर),  नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा,  कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

टीमें इस प्रकार है

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, मैथ्यू कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क।

आखिरी दो वनडे के लिए शामिल होंगे: एडम ज़म्पा, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जयसवाल

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें