Irfan Pathan ने हेडिंग्ले टेस्ट के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, विराट कोहली की जगह इस खिलाड़ी को किया शामिल

Updated: Thu, Jun 19 2025 14:08 IST
Image Source: Google

ENG vs IND 1st Test: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार, 20 जून से शुरू होने वाले हेडिंग्ले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके विराट कोहली (Virat Kohli) की रिप्लेसमेंट के तौर पर सिर्फ 6 टेस्ट खेलने वाले बैटर को जगह दी है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इरफान पठान ने गुरुवार, 19 जून को अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें वो हेडिंग्ले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनते दिखे। यहां उन्होंने कहा कि नंबर-3 की पॉजिशन के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में करुण नायर को जगह दी जानी चाहिए जो कि इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं और रेड बॉल क्रिकेट में गज़ब की फॉर्म में हैं।

इरफान पठान बोले, 'बहुत बात चल रही है कि नंबर-3 पर साईं सदुर्शन या करुण नायर? मेरे हिसाब से करुण नायर को खिलाना ज्यादा बेहतर है, ऐसा इसलिए क्योंकि वो इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं और फर्स्ट क्लास में उनका फॉर्म बहुत अच्छा था। हां, जरूर मौजूदा फॉर्म साईं सुदर्शन का बेहतर है, लेकिन वो व्हाइट बॉल क्रिकेट में है। करुण नायर रेड बॉल क्रिकेट में प्रदर्शन करके आ रहे हैं और उनका औसत भी कमाल का है।' बता दें कि करुण नायर ने देश के लिए 6 टेस्ट की 7 इनिंग में 374 रन बनाए हैं।

इसके अलावा इरफान पठान का मानना है कि इंडियन इलेवन में 22 वर्षीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भी जरूर शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि वो अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान कर सकते हैं। इरफान का कहना है कि नीतीश कुमार रेड्डी को टीम इंडिया आगे चौथे तेज गेंदबाज़ के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती है।

हेडिंग्ले टेस्ट के लिए इरफान पठान द्वारा चुनी गई टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

Also Read: LIVE Cricket Score

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें