IND vs SA 1st Test: Irfan Pathan ने कोलकाता टेस्ट के लिए चुनी Team India की प्लेइंग XI, फौजी के बेटे को भी दी जगह

Updated: Thu, Nov 13 2025 15:13 IST
Image Source: Google

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs SA 1st Test) शुक्रवार, 14 नवंबर से कोलकाता के ईयन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भारत की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) का चुनाव किया है जिसमें उन्होंने फौजी के बेटे ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को भी जगह दी है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इरफान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने कोलकाता टेस्ट पर बातचीत करते हुए भारतीय प्लेइंग इलेवन चुनी। यहां उन्होंने सबसे पहले अपने कॉम्बिनेशन में सलामी बल्लेबाज़ों के तौर पर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को चुना, वहीं नंबर-3, 4 और 5 के लिए उनकी पसंद बाएं हाथ के बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन, कैप्टन शुभमन गिल और विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत हैं।

इसके बाद नंबर-6 के बल्लेबाज़ के तौर पर उन्होंने फौजी के बेटे 26 वर्षीय ध्रुव जुरेल को अपनी पसंद बताया जो कि बीते समय में बेहद ही गज़ब की फॉर्म में दिखे हैं। जान लें कि जुरेल ने हाल ही में साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल मुकाबले में दो शतक ठोकते हुए 259 रन बनाए। वहीं उनके नाम 7 टेस्ट इंटरनेशनल मैचों की 11 पारियों में 47.77 की औसत से 430 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 1 सेंचुरी और 1 हाफ सेंचुरी ठोकी है।

पूर्व क्रिकेटर ने नंबर-7 और 8 के तौर पर दो ऑलराउंडर अपनी इलेवन में शामिल किए हैं जो कि रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर हैं। इरफान का मानना है कि ये दोनों ही खिलाड़ी कोलकाता टेस्ट में बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही अहम योगदान देंगे। इसके बाद एक मुख्य स्पिनर के तौर पर उन्होंने कुलदीप यादव और दो तेज गेंदबाज़ों के तौर पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को चुना।

इरफान पठान द्वारा पहले टेस्ट के लिए चुनी गई भारतीय प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन,  शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का टेस्ट स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।

Also Read: LIVE Cricket Score


 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें