WTC Final के लिए इरफान पठान ने चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन, ईशान किशन को दी तरजीह
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। इस महामुकाबले से पहले फैंस के साथ-साथ कई पूर्व क्रिकेटर्स भी उत्साहित हैं और हर कोई भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी राय दे रहा है। अब इसी कड़ी में पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन चुनी है।
पठान ने अपने ओपनर्स के रूप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को चुना है। वहीं, तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा को चुना है। इसके साथ ही चौथे नंबर पर विराट कोहली और पांचवें नंबर पर अजिंक्य रहाणे को चुना है। इरफान ने विकेटकीपर के रूप में केएस भरत की जगह ईशान किशन को पहल दी है। मज़े की बात ये है कि ईशान ने अभी तक भारत के लिए कोई टेस्ट नहीं खेला है। ऐसे में अगर उन्हे मौका दिया जाता है तो ये देखना दिलचस्प होगा कि वो कैसा प्रदर्शन करते हैं।
इसके अलावा पठान ने रविंद्र जडेजा को नंबर सात पर जगह दी है। वहीं, पठान रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुल में से किसी एक को चुनने को लेकर कंफ्यूज दिखाई दिए। तीन तेज गेंदबाजों के रूप में पठान ने मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज को चुना है। ऐसा लगता है कि पठान ने जो प्लेइंग इलेवन चुनी है, रोहित शर्मा भी इसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते हैं।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
इरफान पठान की भारतीय प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।