'अगर मैं संजू सैमसन की जगह होता तो इस वक्त बहुत दुखी होता'

Updated: Tue, Sep 19 2023 10:49 IST
Image Source: Google

22 सितम्बर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जानें वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। शुरूआती दो मैचों के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है। इसके अलावा चयनकर्ताओं ने एक हैरान करने वाला फैसला लिया है और रविचंद्रन अश्विन को वर्ल्ड कप से ठीक पहले इस वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल कर लिया है।

इसके साथ ही भारतीय टीम में संजू सैमसन को ना देखकर हर कोई हैरान है क्योंकि वर्ल्ड कप टीम में उनका सेलेक्शन पहले ही नहीं हुआ है और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उनका चयन ना होना ये दिखाता है कि चयनकर्ता फिलहाल उनके बारे में विचार भी नहीं कर रहे हैं। संजू सैमसन का सेलेक्शन ना होने से फैंस तो निराश हैं ही लेकिन साथ ही कई पूर्व क्रिकेटर्स भी हैरान हैं। 

इसी कड़ी में भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी रिएक्शन दिया है। पठान ने कहा है कि अगर वो संजू सैमसन की जगह होते तो इस समय बहुत निराश होते। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, "अगर मैं अभी संजू सैमसन की जगह पर होता, तो मुझे बहुत निराशा होती।"

Also Read: Live Score

सैमसन, जिन्हें पहले ही विश्व कप से बाहर कर दिया गया है, को हाल ही में संपन्न एशिया कप 2023 के लिए रिजर्व नामित किया गया था। हैरानी की बात ये है कि केरल के बल्लेबाज पर तिलक वर्मा और रुतुराज गायकवाड़ को तरजीह दी गई है। वर्मा, जिन्होंने हाल ही में अपना वनडे डेब्यू किया था, बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2023 सुपर 4 गेम में सिर्फ पांच रन पर आउट हो गए थे। इस बीच, गायकवाड़ इस महीने के अंत में चीन के हांगझू में होने वाले 19वें एशियाई खेलों में दूसरे दर्जे की भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं। इसके अतिरिक्त, सूर्यकुमार यादव, जिन्हें विश्व कप में सैमसन से ऊपर चुना गया है, ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम में अपना स्थान बरकरार रखा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें