अक्षर पटेल के लिए धड़का इरफान का दिल, कहा- 'वो सोच रहा होगा कि उसकी क्या गलती थी'
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए फाइनल 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। चयनकर्ताओं ने इस टीम में सिर्फ एक बदलाव करते हुए अक्षर पटेल को बाहर कर दिया है जबकि उनकी जगह ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह मिली है।
पहले शार्दुल रिजर्व खिलाड़ियों में थे, लेकिन अब अक्षर को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है। अक्षर को अचानक से टीम इंडिया से बाहर किए जाने पर उनको इरफ़ान पठान की सहानुभूति मिली है। इरफान शार्दुल ठाकुर के टी20 विश्व कप 2021 के लिए भारत की टीम में शामिल होने से खुश हैं, लेकिन अक्षर पटेल को लेकर उन्होंने अपना दुख भी ज़ाहिर किया है।
इरफान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, “मैंने हमेशा महसूस किया कि घोषित वर्ल्ड कप टीम में एक तेज गेंदबाज कम था। ये शार्दुल के लिए अच्छा है और शायद टीम के संतुलन के लिए भी अच्छा है, लेकिन अक्षर सोच रहा होगा कि उसने क्या गलत किया। पहली टीम में चुने जाने के साथ-साथ आईपीएल में एक के बाद एक दो मैन ऑफ द मैच हासिल किए।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
आपको बता दें कि इस एक बदलाव के अलावा आवेश खान, उमरान मलिक, हर्षल पटेल, लुकमान मेरीवाला, वेंकटेश अय्यर, कर्ण शर्मा, शाहबाज अहमद और कृष्णप्पा गौतम भी टीम इंडिया के बायो-बबल में रहेंगे और टूर्नामेंट में टीम इंडिया की तैयारियों में मदद करेंगे।