इरफान पठान का जबरदस्त ऑलराउंड परफॉर्मेंस, आईपीएल 2018 के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

25 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भले ही इरफान पठान की वापसी भारतीय क्रिकेट टीम में मुश्किल लग रही है लेकिन इऱफान पठान घरेलू क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस कर अपनी उम्मीद को फिर से जिंदा करने में पीछे नहीं रह रहे हैं।

हालांकि भारतीय टीम में वापसी मुश्किल है लेकिन साल 2018 में आईपीएल खेला जाना है ऐसे में इरफान पठान ने बड़ौदा में चल रहे किरण मोरे टी20 टूर्नामेंट में कमाल की परफॉर्मेंस कर आईपीएल फ्रेंचाइजों को अपने नाम की ओर ध्यान दिलवाने में सफल रहे हैं।

बड़ौदा में चल रहे किरण मोरे टी20 टूर्नामेंट में इरफान पठान ने ऑल राउंड परफॉर्मेंस दिखाते हुए पहले तो बल्लेबाजी के दौरान केवल 7 गेंद पर 25 रन ठोकर धमाल मचा दिया फिर 20 ओवर वाले मैच में 4 ओवर में केवल 21 रन देकर 4 विकेट निकाले।

गौरतलब है कि इरफान पठान का परफॉर्मेंस साल 2016 के आईपीएल में भी कोई खास नहीं रहा था। ऐसे में आईपीएल ऑक्शन से ठीक पहले इऱफान पठान ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस कर आईपीएल 2018 के टीम फ्रेंचाइजों को उनके बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है.

आईपीएल में इरफान पठान ने 103 मैच में 1139 रन और 80 विकेट चटकाए हैं। उम्मीद है कि साल 2018 में इरफान पठान किसी टीम के लिए जरूर खेलेगें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें