क्या पाकिस्तान के लिए एशिया कप और वर्ल्ड कप खेल सकते हैं शोएब मलिक? खुद सुन लीजिए जवाब

Updated: Tue, Aug 08 2023 11:12 IST
Image Source: Google

पाकिस्तानी स्टार ऑलराउंडर शोएब मलिक लंका प्रीमियर लीग 2023 में जाफना किंग्स के लिए खेल रहे हैं। बीती शाम यानी सोमवार (7 जुलाई) को LPL 2023 में दांबुला जायंट्स और जाफना किंग्स का आमना-सामना हुआ था जिसके दौरान शोएब मलिक ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। 41 वर्षीय शोएब ने पहले गेंदबाजी करके 2 विकेट झटके और फिर अपनी टीम के लिए नाबाद 53 गेंदों पर 74 रन ठोके।

शोएब की यह शानदार फॉर्म देखकर फैंस के मन में यह सवाल है कि क्या शोएब पाकिस्तान के लिए आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आपको बता दें कि खुद पाकिस्तानी खिलाड़ी ने इसका जवाब दिया है।

दरअसल, शोएब मलिक ने यह साफ कर दिया है कि वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब उनका इन फॉर्मेट की तरफ यू-टर्न लेने का कोई भी मन नहीं है। शोएब मलिक ने इस पर बातचीत करते हुए कहा, 'जब मुझे टीम से ड्रॉप किया गया था तब भी मेरा प्रदर्शन और आंकड़ें काफी अच्छे थे। लेकिन इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है। टेस्ट और ओडीआई से मैंने रिटायरमेंट ले लिया है अब मेरा उनमें कमबैक करने का कोई भी प्लान नहीं है।'

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपना फ्यूचर प्लान साझा करते हुए आगे कहा, 'टी20 एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमें मुझे बुलाया जाता है तो मैं जरूर खेलूंगा। लेकिन मैं किसी से कुछ उम्मीद नहीं कर रहा हूं। ना ही कैप्टन से और ना ही सेलेक्टर्स से। हां, मुझे जहां भी खेलने का मौका मिल रहा है मैं कोशिश कर रहा हूं कि उसे इन्जॉय करूं, जो भी यंगस्टर्स हैं उनके साथ अपना अनुभव साझा करूं।'

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

बता दें कि शोएब मलिक को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था जिसके कारण वह काफी नाखुश नजर आए थे। हालांकि अब एक बार फिर शोएब की निगाहें साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर टिकी होंगी। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड का बर्ताव और नजरिया शोएब के लिए किस तरह का रहता है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें