क्या रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच है अनबन? वायरल ड्रेसिंग रूम फोटो ने मचाया बवाल

Updated: Mon, Dec 01 2025 10:27 IST
Image Source: Google

Rohit Sharma and gautam gambhir  anmated chat: रांची के JSCA स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने विराट कोहली के दमदार शतक के दम पर 349 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में साउथ अफ्रीका संघर्ष करने के बावजूद 332 रन तक ही पहुंच सकी।

हालांकि, इस मैच के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम से एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसने फैंस को ये सोचने पर मज़बूर कर दिया है कि क्या वाकई रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच सबकुछ सही है। इस वायरल फोटो में रोहित शर्मा और गौतम गंभीर को एनिमेटेड चैट करते हुए देखा जा सकता है। इस बातचीत के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर ने अपना शांत पोज़ बनाए रखा और जोश में दिखे।

इतना ही नहीं, ये बातचीत सिर्फ ड्रेसिंग रूम तक ही सीमित नहीं थी। गंभीर और रोहित को मैच के बाद टीम होटल लॉबी में भी बातचीत करते देखा गया। बातचीत का नेचर स्वाभाविक रूप से प्राइवेट है लेकिन गंभीर के एक्सप्रेशन और रोहित के रिएक्शन को देखते हुए ऐसा लगता है कि इंडियन ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं है।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बनाए थे। विराट कोहली के 135 के अलावा, रोहित शर्मा ने 57 और कप्तान केएल राहुल ने 60 रन की पारी खेली। रवींद्र जडेजा ने 32 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका मैथ्यू ब्रिट्ज्के के 72, मार्को जानसेन के 39 गेंद पर 3 छक्के और 8 चौकों की मदद से 70 और कॉर्बिन बोश ने 51 गेंद पर छक्के और 5 चौकों की मदद से 67 रन की पारी के बावजूद 49.2 ओवर में 332 रन पर सिमट गई और 17 रन से मैच हार गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें