लुधियाना के ईश सोढ़ी ने तोड़े करोड़ों दिल, 4 साल की उम्र में भारत छोड़कर थामा था NZ का दामन

Updated: Mon, Nov 01 2021 16:50 IST
Image Source: Google

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में मिली हार के बाद भारतीय फैंस नाराज़ हैं। इस हार के बाद टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो गया है। एकतरफ सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों की ट्रोलिंग हो रही है वहीं, एक और भारतीय भी है जिसकी तारीफ हो रही है लेकिन वो न्यूज़ीलैंड के लिए खेल रहा था।

जी हां, हम बात कर रहे हैं कीवी स्पिनर ईश सोढ़ी की, जिन्होंने भारतीय स्टार बल्लेबाज़ों को घुटने टेकने पर मज़बूर कर दिया और पूरी टीम 20 ओवर खेलने के बाद सिर्फ 110 रन ही बना पाई। वो सोढ़ी ही थे जिन्होंने बीच के ओवरों में भारतीय बल्लेबाज़ों को खुलने का मौका नहीं दिया और इसी के चलते फैंस को टी-20 मैच में टेस्ट मैच स्टाइल की बैटिंग देखने को मिली।

अगर ईश सोढ़ी की बात करें तो, उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। सोढ़ी ने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 17 रन देकर रोहित शर्मा और विराट कोहली के विकेट लिए थे। अगर आप सोढ़ी के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि ईश सोढ़ी की जड़ें भारत से ही जुड़ी हुई हैं। ईश सोढ़ी का जन्म 31 अक्टूबर, 1992 को पंजाब के लुधियाना शहर में हुआ था।

सोढ़ी का पूरा नाम इंद्रबीर सिंह सोढ़ी है। सोढ़ी अपने परिवार के साथ महज चार साल की उम्र में ही भारत छोड़कर न्यूजीलैंड आ गए थे। उस दौरान उनका परिवार न्यूजीलैंड के साउथ ऑक्लैंड में आकर बसा था। इसके बाद सोढ़ी ने न्यूजीलैंड की ओर से साल 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और जब भारत के खिलाफ मुकाबले की बात आती है तो ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हुआ है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

ये ईश सोढ़ी का ही कहर है कि इस समय करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूट चुका है और ज्यादा दुख देने वाली बात यही है कि ये दुख किसी और ने नहीं बल्कि अपने ही देश से ताल्लुक रखने वाले खिलाड़ी ने दिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें