Ish Sodhi Record: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज़ ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) भारत के खिलाफ बुधवार, 21 जनवरी से होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज (IND vs NZ T20I Series) में कई खास रिकॉर्ड बना सकते हैं। उनके पास कीवी टीम के दिग्गज गेंदबाज़ टिम साउदी (Tim Southee) का एक बेहद ही खास रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। गौरतलब है कि इस सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा जो कि भारतीय समय अनुसार शाम 07:00 PM बजे से शुरू होगा।
तोड़ सकते हैं टिम साउदी का महारिकॉर्ड: 33 साल के ईश सोढ़ी भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में अगर 8 विकेट चटकाते हैं तो वो टी20 इंटरनेशनल में अपने 165 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ न्यूजीलैंड के लिए इस फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले नबंर-1 गेंदबाज़ बन जाएंगे। जान लें कि फिलहाल ये रिकॉर्ड टिम साउदी के नाम दर्ज है जिन्होंने 126 टी20 मैचों में 164 विकेट लिए हैं।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि ईश सोढ़ी ये कारनामा कर पाते हैं तो वो टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बनेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि मौजूदा समय में राशिद खान के बाद टिम साउदी ही टी20I में दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं।
मुस्तफिजुर रहमान को पछाड़ने का मौका: ईश सोढ़ी के नाम टी20 इंटरनेशनल में 132 मैचों की 126 पारियों में 157 विकेट दर्ज हैं। वो भारत के खिलाफ नागपुर वनडे में अगर 2 विकेट चटकाते हैं तो टी20 इंटरनेशनल में अपने 159 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ मुस्तफिजुर रहमान (158 विकेट) को पछाड़कर T20I में दुनिया के तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर बनेंगे।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
- राशिद खान (अफगानिस्तान/आईसीसी) - 108 मैचों में की 109 पारियों में 184 विकेट
- टिम साउदी (न्यूजीलैंड)- 126 मैचों की 123 पारियों में 164 विकेट
- मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश) - 126 मैचों की 125 पारियों में 158 विकेट
- ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड) - 132 मैचों की 126 पारिोयं में 157 विकेट
- वानिन्दु हसरंगा (श्रीलंका) - 92 मैचों की 90 पारियों में 151 विकेट
टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फॉक्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवन जैकब्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन, ईश सोढ़ी, क्रिस्ट्रियन क्लार्क।
Also Read: LIVE Cricket Score
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन टी20I), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई।