Ish Sodhi ने रचा इतिहास, T20I में 150 विकेट चटकाकर तोड़ा Shakib Al Hasan का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
Ish Sodhi Record: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) ने बीते गुरुवार, 24 जुलाई को जिम्बाब्वे (ZIM vs NZ T20) के खिलाफ हरारे के मैदान पर कमाल की गेंदबाज़ी की और 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशल करियर में 150 विकेट पूरे किए और इतिहास रचते हुए शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में पछाड़ दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि जिम्बाब्वे टी20 ट्राई नेशन सीरीज का छठां मुकाबला जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था जिसमें कीवी टीम ने 191 रनों का लक्ष्य बचाते हुए मेजबान टीम को 18.5 ओवर में 130 रनों के स्कोर पर आउट किया और 60 रनों से मुकाबला जीता।
इस मुकाबले में ईश सोढ़ी ने न्यूजीलैंड टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की बेस्ट फीगर हासिल करते हुए 4 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्होंने जिम्बाब्वे के बल्लेबाज़ डायोन मायर्स (22 रन), ब्रायन बेनेट (01), क्लाइव मदांडे (02), और टोनी मुनयोंगा (40) का विकेट झटका। बता दें कि इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।
इसी के साथ अब ईश सोढ़ी टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की खास रिकॉर्ड लिस्ट में शाकिब अल हसन को पछाड़ते हुए तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 126 टी20 इंटरनेशनल में 150 विकेट लेते हुए ये कारनामा किया। वहीं बात करें अगर शाकिब अस हसन की तो उन्होंने 129 टी20 मैचों में 149 विकेट झटके।
ये भी जान लीजिए कि ईश सोढ़ी दुनिया के ऐसे सिर्फ तीसरे गेंदबाज़ भी बन गए हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 150 विकेट झटके। इस लिस्ट में अब उनके आगे सिर्फ टिम साउदी (164 विकेट) और राशिद खान (161 विकेट) ही हैं।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो हरारे के मैदान पर न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने टिम सेफर्ट (75) और रचिन रविंद्र (63) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 190 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में जिम्बाब्वे के लिए टोनी मुनयोंगा ने 40 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम का दूसरा कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सका और इस तरह मेजबान टीम 18.5 ओवर में 130 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और ये मैच 60 रनों के अंतर से हारी। ये भी जान लीजिए कि अब इस ट्राई नेशन सीरीज का फाइनल शनिवार, 26 जुलाई को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होगा।