Ishan Kishan Century: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। हालांकि अब उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट खेलकर मैदान पर वापसी की है। मौजूदा समय में ईशान किशन बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट 2024 में झारखंड़ टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और यहां उन्होंने 86 बॉल पर सेंचुरी ठोककर एक बार फिर भारतीय टीम का दरवाजा खटखाया है।
ईशान किशन झारखंड के लिए मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने आए थे और उन्होंने टीम को संभालते हुए अपनी पारी आगे बढ़ाई। ईशान के बैट से बॉल काफी अच्छे से मिडिल हो रहा था और ऐसे में उन्होंने अपना शतक भी लगातार दो छक्के मारते हुए पूरा किया। खास बात ये है कि ईशान ने अपनी सेंचुरी पूरी करने के लिए जो छक्का मारा वो उन्होंने महज़ एक हाथ से ही जड़ा।
आपको बता दें कि कुछ समय पहले तक ईशान को इंडियन टीम के फ्यूचर के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन फिर अचानक उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर मानसिक थकान का कारण बताकर मैनेजमेंट से छुट्टी ली। इसके बाद से ही ईशान के लिए चीजे खराब होती गई और उन्होंने अपना सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट तक खो दिया। गौरतलब है कि तब से ही उन्हें किसी भी सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है। ईशान ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच पिछले साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
ये भी जान लीजिए कि अब ईशान के लिए चीजे कुछ हद तक ठीक होती दिख रही है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ईशान को फिर से टीम में जगह देने को तैयार है, लेकिन इसके लिए ईशान को घरेलू टूर्नामेंट में खेलकर खुद को साबित करना होगा। आपको बता दें कि उन्हें दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया डी टीम में भी चुना गया है जिसके कप्तान श्रेयस अय्यर हैं। दलीप ट्रॉफी में अगर वो प्रदर्शन कर पाते हैं तो उनकी इंडियन टीम में वापसी पक्की हो सकती है।