VIDEO: इंग्लैंड की सड़कों पर ईशान किशन ने दिखाया देसी स्वैग, रिक्शा पर बैठे गाया भोजपुरी गाना
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ईशान किशन इन दिनों इंग्लैंड में चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस बार न केवल अपनी बल्लेबाज़ी बल्कि मैदान के बाहर अपने मजेदार अंदाज़ के लिए भी वो चर्चा में हैं। किशन इस बार इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, मगर उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में नॉटिंघमशायर की ओर से खेलने का करार किया है और इसीलिए वो इंग्लैंड में हैं।
अपने काउंटी करियर की शुरुआत करते हुए ईशान ने शानदार फॉर्म दिखाया और एक पारी में 87 रनों की आकर्षक पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। क्रिकेट के मैदान पर जलवा बिखेरने के बाद, ईशान ने लंदन की सड़कों पर भी अपने देसी स्टाइल से लोगों का ध्यान खींचा। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो और एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वो एक रिक्शा में बैठे भोजपुरी गाने "गुलाब जइसन खिलल बाड़ू, तू भंवरा से मिलल बाड़ू" पर झूमते नजर आ रहे हैं।
उनका ये मस्तमौला अंदाज़ फैन्स को खूब पसंद आया और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। ईशान किशन को उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी शैली के लिए जाना जाता है। उन्होंने अब तक भारत के लिए 2 टेस्ट मैचों में 78 रन, 27 वनडे में 933 रन, और 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 796 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक भी लगाया हुआ है, जिसने उन्हें सुर्खियों में ला दिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
आईपीएल 2025 में ईशान ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलते हुए पहला ही मुकाबला धमाकेदार शतक के साथ शुरू किया। पूरे सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 354 रन बनाए। साल 2016 से आईपीएल में सक्रिय ईशान अब तक कुल 2998 रन बना चुके हैं, जिसमें 1 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस, और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया है।