चयनकर्ताओं के फोन कॉल का जवाब नहीं देने से इशांत शर्मा दिल्ली रणजी टीम से बाहर

Updated: Thu, Sep 24 2015 06:08 IST

नई दिल्ली, 23 सितम्बर | दिल्ली ने आगामी घरेलू सत्र के लिए अपनी रणजी टीम में देश के अंतर्राष्ट्रीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को शामिल नहीं किया है। दिल्ली के चयनकर्ताओं ने फोन का जवाब न मिलने के बाद इशांत को टीम से बाहर रखने का फैसला किया।

वेबसाइट ने दिल्ली की चयन समिति के अध्यक्ष विनय लांबा के हवाले से कहा है, "इशांत ने न तो हमारी फोन कॉल का और न ही टेक्स्ट मैसेज का जवाब दिया।" हाल ही में श्रीलंका में हुई टेस्ट सीरीज के दौरान शानदार फॉर्म में रहे इशांत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए सिमित ओवरों वाली टीम में भी शामिल नहीं किया गया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने तक इशांत घरेलू क्रिकेट के लिए उपलब्ध थे, लेकिन दिल्ली ने उन्हें टीम से बाहर रखने का फैसला कर लिया है।

लांबा ने कहा, "वह हमारे अनुभवी गेंदबाज थे, हम उनके बारे में ऐसा कैसे कह सकते हैं। मंगलवार को हमने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई जवाब ही नहीं दिया। मैं उन्हें एक मैसेज भी भेजा, लेकिन उन्होंने उसका भी जवाब नहीं दिया।" दिल्ली ने एक और झटका देते हुए हरफनमौला रजत भाटिया को भी टीम से बाहर रखा है। गौतम गंभीर दिल्ली के कप्तान होंगे।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें