शादी होते ही प्रतिमा सिंह की किस्मत ने दिया इशांत शर्मा का साथ, मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास

Updated: Fri, Dec 16 2016 16:21 IST

चेन्नई, 16 दिसंबर (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम दर्ज करा लिया। लंबे समय बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने इशांत ने युवा बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स को आउट कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

इसके साथ ही इशांत एशिया में 100 टेस्ट विकेट लेने वाले 12वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।  28 वर्षीय इशांत भारक के चौथे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा किया है। उनसे पहले महान कपिल देव, जवागल श्रीनाथ और जहीर खान ने ही यह उपलब्धि हासिल की है। VIDEO: लाइव मैच के दौरान कोहली से हुई गलती, भारत को भुगतना पड़ा सजा -ए - 5 रन

एशिया में भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड टीम अनिल कुंबले के नाम हैं। कुंबले ने एशिया में खेले गए 82 टेस्ट मैचों में 419 विकेट हासिल किए हैं। दूसरे नंबर पर हरभजन सिंह हैं जिनके नाम एशिया में 300 विकेट दर्ज हैं। OMG: अनुष्का शर्मा के नजर में कोहली नहीं ये है सबसे हॉटेस्ट मैन ?

एशिया में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

गेंदबाज मैच विकेट
अनिल कुंबले          82 419
हरभजन सिंह 71 300
कपिल देव 86 279
अश्विन 31 206
जहीर खान 54 164
चंदशेखर 35 150
श्रीनाथ 36 119
वीनू मांकड़ 28 115
ओझा 24 113
सुभाष गुप्ते 26 105
इशांत शर्मा 39 100

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें