22 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कोलकाता टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 18वां शतक जमाया तो वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में 50वां शतक जमाया।
कोहली के इस कारनामें के बाद हर किसी ने उनको बधाई दी लेकिन जिस बधाई ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वो इशांत शर्मा का ट्विट था जिसके बाद विराट ने जो रिप्लाई किया वो उससे भी ज्यादा रोचक था।
इशांत शर्मा ने कोहली के 50वें इंटरनेशनल शतक पर ट्विटर पर बधाई संदेश देते हुए लिखा कि " मुबारक हो चीकू आपके 50वें इंटरनेशनल शतक पर, ऐसा कारनामें करने वाले दुनिया के 8वें बल्लेबाज बननें पर बधाई। काफी कमाल कर रहे हैं आप।
इसके बाद जब कोहली ने इशांत को थैंक्यू कहा तो वो और भी रोचक था। विराट ने इशांत को शुक्रिया कहते हुए लिखा कि" थैंक्स लम्बे"..
गौरतलब है कि विराट कोहली ने सबसे तेज 50वां इंटरनेशनल शतक अपने नाम करने में सफल रहे। जिस अंदाज में विराट ने कोलकाता टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी की उससे हर कोई देखकर हैरान रह गया था। भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 23 नवंबर को खेला जाएगा।