नीलामी में इशांत शर्मा ने मांगे थे 2 करोड़, लेकिन IPL 10 में कर दिया ये “शर्मनाक कारनामा”
16 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के सबसे अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा आईपीएल 2017 में एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके। फरवरी में हुई नीलामी में इशांत ने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रूपए रखा था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदेनें में रूचि नहीं दिखाई। लेकिन आईपीएल 10 की शुरूआत से ठीक पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने इशांत पर भरोसा जताया और अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए उन्हें टीम में शामिल किया।
खराब फॉर्म के चलते इशांत को कोई भी फ्रेंजाइजी अपनी टीम में शामिल नहीं करना चाहता थी। इशातं शर्मा ने आईपीएल के इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 6 लीग मैच खेले और उसमें बिना कोई विकेट हासिल किए 18 ओवरों में 9.94 रन प्रति ओवर के हिसाब से 179 रन लुटाए। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
इससे पिछले सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट की तरफ से खेलते हुए भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। हालांकि उन्होंने केवल दो ही मैच खेले थे और उसके बाद वह चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए थे।
इशांत मौजूद समय में टीम इंडिया के सबसे अनुभवी टेस्ट गेंदबाज हैं। वह अभी तक 77 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, लेकिन लगातार चोटिल के कारण वह टीम इंडिया से बाहर चलते रहते हैं।
इशांत ने टीम इंडिया के लिए आखिरी वन डे मैच साल जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था। इंटरनेशनल लेवल पर लगातार अच्छा प्रदर्शन ना करने के चलते इशांत शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम इंडिया में नहीं चुना गया।
लंबी कदकाठी वाले इशांत शर्मा इस आईपीएल में गेंदबाजी में ना तो अपने लंबे कद का फायदा उठा सके औ ना ही उनकी गेंदबाजी में ज्यादा रफ्तार और ना कोई विविधता दिखाई दी। इस सीजन में कई गेंदबाजों ने नकल बॉल का खूब इस्तेमाल किया लेकिन इशांत ऐसा नहीं करते दिखे। जिस काऱण बल्लेबाजों ने उनकी काफी धुलाई की और उन्हें पूरे सीजन में एक भी विकेट नहीं मिला। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप