ईशांत ने 10 विकेट लेने वाली चंडीगढ़ की महिला गेंदबाज को सराहा, जमकर की तारीफ !

Updated: Wed, Feb 26 2020 21:06 IST
twitter

26 फरवरी। भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने बुधवार को 10 विकेट लेने वाली लड़की काशवी गौतम की प्रशंसा की है। काशवी ने आंध्र प्रदेश के कडापा के केएसआरएम कॉलेज ग्राउंड में खेली जा रही महिला अंडर-19 वनडे ट्रॉफी के मैच में 4.5 ओवरों में 10 विकेट लेकर अपनी टीम को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 161 रनों से शानदार जीत दिलाई।

ईशांत ने ट्वीट कर लिखा, "अंडर-19 महिला वनडे ट्रॉफी में इतिहास रचने पर बधाई हो काशवी। सिर्फ 10 विकेट ही नहीं हैट्रिक लेने पर भी बधाई है। हमें तुम पर गर्व है।"

चंडीगढ़ की कप्तान काशवी ने गेंद के अलावा बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 68 गेंदों पर 49 रन बनाए। ईशांत इस समय न्यूजीलैंड में हैं और टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें