ईशांत शर्मा को इंग्लैंड में निभानी होगी भूमिका : जहीर खान

Updated: Tue, Feb 10 2015 22:30 IST
Zaheer Khan ()

लंदन/नई दिल्ली 01, जुलाई (हि.स)। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ नौ जुलाई से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अहम भूमिका निभानी चाहिए। इशांत भारत के छह तेज गेंदबाजों में से एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने इससे पहले इंग्लैंड का दौरा किया है। स्वास्थ्य खराब होने के कारण जहिर खान इस दौरें में नहीं जा सके।

तीन बार इंग्लैंड का दौरा कर चुके जहीर मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इस दौरे के लिए नहीं चुने गए । भारतीय टीम पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इशांत ही एकमात्र तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने ज्यादा मैच खेले हैं और वह लंबे समय से टीम इंडिया में हैं। अब समय आ गया है कि वह अपनी भूमिका निभाएं।

साथ ही उन्होने कहा कि इशांत को भुवनेश्वर कुमार और मुहम्मद शमी जैसे गेंदबाजों का नेतृत्व करें जिनका यह पहला इंग्लिश दौरा है। टीम के नए तेज गेंदबाज मार्गदर्शन के लिए इशांत और गेंदबाजी कोच जो डावेस के मार्गदर्शन को देखें।

55 टेस्ट खेल चुके इशांत ने 2011 के इंग्लैंड दौरे में चार टेस्ट मैचों में सिर्फ 11 विकेट झटके 
थे। जहीर मुहम्मद शमी की गति और स्विंग से भी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि शमी तेज गेंदबाजी की भूमिका को खूब अच्छी तरह से निभा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रमन/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें