ईशांत को अगले कुछ दिनों में कुछ परीक्षणों से गुजरना होगा- डावेस

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

साउथम्पटन/नई दिल्ली, 28 जुलाई (हि.स.) । चोटिल भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के फिटनेस के बारे में बताते हुए भारत के गेंदबाजी कोच जो डावेस ने कहा कि इस तेज गेंदबाज को अगले कुछ दिनों में कुछ परीक्षणों से गुजरना होगा जो पैर में दर्द के कारण इंग्लैंड के खिलाफ यहां चल रहे तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पा रहे हैं।

तीसरे टेस्ट के लिये ईशांत की जगह भारतीय टीम में लंबे कद के तेज गेंदबाज पंकज सिंह को उतारा गया है। डावेस ने तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि ईशांत के पैर में दर्द है। हमें कुछ और टेस्ट करने की जरूरत होगी लेकिन अगले टेस्ट से पहले हमारे पास 11 दिन हैं, इसलिये हमें उसकी फिटनेस पर नजर रखनी होगी।

यह पूछने पर कि टीम ने किस समय उन्हें बाहर करने का फैसला किया तो उन्होंने कहा, ‘‘पंकज को कल पहले 12 में चुना गया था। ईशांत को टॉस से पहले गेंदबाजी करनी थी लेकिन उसे दर्द महसूस हो रहा था और सुबह 10–20 (टास से करीब 10 मिनट पहले) के समय इस पर फैसला हुआ। डावेस ने बताया कि युवा भारतीय आक्रमण ने मैच से पहले वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी माइकल होल्डिंग के साथ डिनर किया था। उन्होंने कहा, ‘‘हां, हमने माइकल होल्डिंग के साथ डिनर किया था और गेंदबाजों के पास उनके लिये काफी सवाल थे। महान तेज गेंदबाज के साथ बेहतरीन समय व्यतीत करना बढ़िया रहा। ’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें