पीसीबी के खिलाफ याचिका दायर करने वालों पर कोर्ट ने लगाया जुर्माना

Updated: Sat, Feb 07 2015 20:50 IST

करांची/नई दिल्ली, 07 सितम्बर (हि.स.) । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नये संविधान के लेकर याचिका दायर करने वाले चार याचिकाकर्ताओं पर इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने न्यायालय को गुमराह करने और तथ्य छिपाने के लिये जुर्माना लगा दिया है।

चारों याचिकाकर्ता नदीम सुदाल, आमिर नवाब (पीसीबी के संचालन परिषद के पूर्व सदस्य), मोहम्मद रफीक और अमीर हैदर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नये संविधान को लेकर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। न्यायाधीश अतहर मिनाल्लाह ने नये संविधान के खिलाफ याचिका नामंजूर कर दी। उन्होंने अदालत को गुमराह करने और तथ्य छिपाने के लिये चारों याचिकाकर्ताओं में से प्रत्येक पर दस लाख रूपये का जुर्माना लगाया।

पिछले साल से उच्च न्यायालय में पीसीबी या पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े मामलों को लेकर कई याचिकाएं दर्ज की गयी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें