VIDEO: Issy Wong ने लाइव टीवी पर किया ईसा गुहा को शर्मिंदा, कुछ ऐसे लिए बेज्ज़ती का बदला

Updated: Mon, Aug 11 2025 14:14 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड के विमेंस कॉम्पिटिशन में मैदान के अंदर तो फैंस का एंटरटेनमेंट हो ही रहा है लेकिन साथ ही मैदान के बाहर भी कुछ अतरंगी नजारे देखने को मिल रहे हैं। एक ऐसा ही नज़ारा तब देखने को मिला जब इस्सी वोंग ने लाइव टेलीविज़न पर ईसा गुहा को शर्मिंदा कर दिया। इन दोनों के बीच हुए इस मज़ेदार घटनाक्रम का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

लंदन स्पिरिट विमेन ने द हंड्रेड के इस सीज़न में शानदार शुरुआत की और ओवल इनविंसिबल्स और वेल्श फायर के खिलाफ जीत हासिल कर तालिका में शीर्ष पर पहुंच गईं। दाएं हाथ की इस्सी वोंग ने दोनों जीत में अहम भूमिका निभाई, उन्होंने पहले मैच में मारिज़ैन काप और मेग लैनिंग के विकेट लिए और फिर फायर के खिलाफ 20 गेंदों में 1/19 का शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें हेली मैथ्यूज़ का विकेट भी शामिल था।

हालांकि, इनविंसिबल्स के साथ हुए मुकाबले के बाद, पूर्व इंग्लिश तेज गेंदबाज और प्रेजेंटर ईसा गुहा के साथ बाउंड्री रोप पर बातचीत के दौरान वोंग के साथ मजेदार घटना हो गई। वोंग ने बातचीत के अंत में विनम्रता से हाथ मिलाने की कोशिश की मगर गुहा का ध्यान शायद उनकी तरफ नहीं था और वो उनसे हाथ नहीं मिला पाईं।

जैसे ही ये पल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, गुहा ने मैदान पर अगली बार मिलते ही हाथ मिलाकर अपनी गलती स्वीकार कर ली। हालांकि, वोंग इस बात को यूं ही टालने वाली नहीं थीं, उन्होंने भी गुहा को उनकी पिछली गलती का एहसास करवाकर ही दम लिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

वोंग ने हाथ मिलाने के लिए पहले तो हाथ बढ़ाया लेकिन बाद में फिर जल्दी से अपना हाथ वापस खींच लिया और मुंह बनाकर, गुहा को शर्मिंदा कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें